Tuesday, May 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Oops! 2 दिन में 600 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, IT शेयरों में हुई जमकर बिकवाली

Oops! 2 दिन में 600 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, IT शेयरों में हुई जमकर बिकवाली

शेयर बाजार के लिहाज से हफ्ते की शुरुआत काफी खराब हुई। सोमवार और मंगलवार दो कारोबार सत्रों में सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: February 09, 2016 13:38 IST
Oops! 2 दिन में 600 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, IT शेयरों में हुई जमकर बिकवाली- India TV Paisa
Oops! 2 दिन में 600 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, IT शेयरों में हुई जमकर बिकवाली

नई दिल्ली: शेयर बाजार के लिहाज से हफ्ते की शुरुआत काफी खराब हुई। सोमवार और मंगलवार दो कारोबार सत्रों में सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया। इस गिरावट की मुख्य वजह जानकार अमेरिका, यूरोप और अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी को बता रहे हैं। सोमवार को 329 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स मंगलवार के सत्र में सुबह करीब 12 बजे 304 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इस तरह बीते दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा टूट चुका है। बाजार की यह गिरावट केवल दिग्गज शेयरों तक ही सीमित नहीं है बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Da’lal’ Street: आखिरी घंटे में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 329 और निफ्टी 101 अंक गिरकर हुए बंद

IT शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

शेयर बाजार में आई गिरावट में सबसे ज्यादा गिरावट आईटी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एनर्जी और फार्मा इंडेक्स को छोड़ सभी इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग, ऑटो, मेटल, रियल्टी सभी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि IT इंडेक्स 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

4% से ज्यादा टूटे इंफोसिस, TCS और टेक महिंद्रा के शेयर

दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी के 50 में से 40 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट PNB (5.25%), टेक महिंद्रा (4.5%), TCS (4.09%), कोल इंडिया (4.05%) और इंफोसिस (4%)  के शेयरों में देखने को मिल रही है। वहीं तेजी की बात करें तो सबसे ऊपर सन फार्मा (1.87%), BPCL (1.24%), NTPC (1.18%),  ONGC (1.18%) और ल्युपिन (1.04%) के शेयर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement