Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 50,580 करोड़ रुपए बढ़ा, sbi-icici बैंक को सर्वाधिक लाभ

शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 50,580 करोड़ रुपए बढ़ा, sbi-icici बैंक को सर्वाधिक लाभ

सेंसेक्स में शामिल 10 शीर्ष कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 50,580.35 करोड़ रुपये बढ़ा। इसमें सबसे अधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक रहे।

Reported by: Bhasha
Published : Sep 15, 2019 12:22 pm IST, Updated : Sep 15, 2019 12:22 pm IST
Six of 10 most valued cos add Rs 50,580 crore in m-cap; SBI, ICICI Bank lead- India TV Paisa

Six of 10 most valued cos add Rs 50,580 crore in m-cap; SBI, ICICI Bank lead

नयी दिल्ली। सेंसेक्स में शामिल 10 शीर्ष कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 50,580.35 करोड़ रुपए बढ़ा। इसमें सबसे अधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक रहे। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और आईटीसी नुकसान में रही। एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 15,841.19 करोड़ रुपए बढ़कर 2,60,330.92 करोड़ रुपए हो गया। आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्यांकन में 14,062.37 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई और यह 2,66,874.13 करोड़ रुपए रहा। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,011.67 करोड़ रुपए बढ़कर 2,83,330.41 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का 7,695.41 करोड़ रुपए बढ़कर 3,60,062.95 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 3,036.27 करोड़ रुपए बढ़कर 6,17,170.55 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 1,933.44 करोड़ रुपए बढ़कर 7,76,891.25 करोड़ रुपए रहा।

इसके विपरीत टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 21,125.9 करोड़ रुपए घटकर 8,03,516.90 करोड़ रुपए रह गया। आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में 4,914 करोड़ रुपए की कमी आयी और यह 2,94,778.17 करोड़ रुपए रहा। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,724.55 करोड़ रुपए घटकर 3,56,123.44 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 2,998.26 करोड़ रुपए घटकर 3,90,705.28 करोड़ रुपए रहा। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस शीर्ष पर रही।

इसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स में 403.22 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement