Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, निफ्टी 16600 के ऊपर हुआ बंद

शेयर बाजार नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, निफ्टी 16600 के ऊपर हुआ बंद

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,854.88 का और निफ्टी ने 16628.55 का रिकॉर्ड हाई दर्ज किया है। कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर में तेजी रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 17, 2021 16:12 IST
नये रिकॉर्ड स्तर पर...- India TV Paisa
Photo:PTI

नये रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार 

नई दिल्ली। शेयर बाजार में रिकॉर्ड स्तर छूने के सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचे हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स 210 अंक की बढ़त के साथ 55,792 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 52 अंक की बढ़त के साथ 16615 के स्तर पर बंद हुआ है। ये इंडेक्स के रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर हैं। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त आईटी सेक्टर में देखने को मिली है, वहीं प्रमुख इंडेक्स मे तेजी आईटी सेक्टर के दिग्गजों में आई बढ़त की वजह से दर्ज हुई है।  
 
कैसा रहा आज का कारोबार 
आज दिन भर के कारोबार मे सुस्ती के बाद अंतिम घंटे में तेज खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स ने 55,854.88 का और निफ्टी ने 16628.55 का दिन का उच्चतम स्तर दर्ज किया है। ये दोनो इंडेक्स के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर रहे हैं। दोपहर से पहले बाजार में गिरावट देखने को भी मिली थी इस दौरान सेंसेक्स 55,386.49 के दिन के निचले स्तरों तक पहुंचा था। यानि कारोबार के दौरान सेंसेक्स में दिन के निचले स्तरों से 468 अंक की बढ़त देखने को मिली। इंडेक्स में बढ़त आईटी सेक्टर के दिग्गजों की वजह से देखने को मिली है। आज टीसीएस 2.32 प्रतिशत, इंफोसिस 2.16 प्रतिशत, वहीं टेक महिंद्रा 3.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बाजार में बढ़त और बेहतर रह सकती थी, हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में गिरावट से इंडेक्स में बढ़त पर असर देखने को मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 0.39 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। 
 
कैसा रहा सेक्टर्स का प्रदर्शन
आज के कारोबार में आईटी सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। इंडेक्स आज 2.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर में 1.42 प्रतिशत और फार्मा सेक्टर में 0.54 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। इसके साथ ही निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.72 प्रतिशत और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.64 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। दूसरी तरफ मेटल सेक्टर इंडेक्स में 2.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। सरकारी बैंकों का इंडेक्स 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बैंकिग सेक्टर में 0.63 प्रतिशत और रियल्टी सेक्टर में 0.70 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement