Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. TCS का Q4 मुनाफा मामूली रूप से घटकर 8,049 करोड़ रुपये, आय 5% बढ़ी

TCS का Q4 मुनाफा मामूली रूप से घटकर 8,049 करोड़ रुपये, आय 5% बढ़ी

कंपनी की तिमाही में आय 5 प्रतिशत बढ़कर 39,946 करोड़ रुपये रही

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 16, 2020 21:34 IST
TCS Q4 Result- India TV Paisa

TCS Q4 Result

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली रूप से घटकर 8,049 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 8,126 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की तिमाही में आय 5 प्रतिशत बढ़कर 39,946 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 38,010 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.7 प्रतिशत बढ़कर 32,340 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 7.1 प्रतिशत बढ़कर 1,56,949 करोड़ रुपये रही। टीसीएस के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 6 रुपये का लाभांश देने का प्रस्ताव किया है।

टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने कहा कि महामारी ने सकारात्मक वातावरण को एकदम से पलट दिया है। हमने तिमाही के पहले डेढ़ महीने में तेजी देखी लेकिन उसके बाद स्थिति एकदम बदल गयी। टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी वी रामकृष्णन ने कहा कि टीएसएस की बैलेंसशीट मजबूत है और कंपनी अपने वर्ग की कंपनियों में लाभ कमाने के मामले में सबसे अच्छी है। अपने आंतरिक जुझारूपन और स्वस्थ व्यावसायिक माडल के बदौलत कंपनी आगे आने वाली चुनौतियों को पार कर लेगी तथा बाजार में हिस्सा बड़ा कर सकेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement