Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. थॉमस कुक इंडिया ने भारत, श्रीलंका, मॉरीशस में थॉमस कुक ब्रांड नाम का अधिकार हासिल किया

थॉमस कुक इंडिया ने भारत, श्रीलंका, मॉरीशस में थॉमस कुक ब्रांड नाम का अधिकार हासिल किया

पर्यटन सेवा कंपनी थॉमस कुक (इंडिया) भारत, श्रीलंका और मॉरीशस के बाजारों में थॉमस कुक ब्रांड के अधिकार हासिल करेगी।

Written by: India TV Business Desk
Published : Dec 03, 2019 03:34 pm IST, Updated : Dec 03, 2019 03:34 pm IST
Thomas Cook India - India TV Paisa

Thomas Cook India 

नयी दिल्ली। पर्यटन सेवा कंपनी थॉमस कुक (इंडिया) भारत, श्रीलंका और मॉरीशस के बाजारों में थॉमस कुक ब्रांड के अधिकार हासिल करेगी। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसने थॉमस कुक यूके द्वारा नियुक्त प्रबंधकों से इस बारे में करार किया है।

थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड (टीसीआईएल) ने थॉमस कुक यूके द्वारा नियुक्त प्रबंधकों एलिक्सपार्टनर्स से इन बाजारों में ब्रांड नाम का अधिकार हासिल करने के लिए करार किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि वह इसके लिए एकमुश्त 13.9 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। 

थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक माधवन मेनन ने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि हम भारत, मॉरीशस और श्रीलंका के बाजारों में इस ब्रांड नाम का अधिकार हासिल करने को करार करने में सफल रहे हैं। यह पर्यटन सेवा क्षेत्र का प्रतिष्ठित नाम है। थॉमस कुक इंडिया 1881 से यानी पिछले 138 साल से लगातार बिना किसी रुकावट के यहां परिचालन कर रही है।' 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement