Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q4 Results: TVS का मुनाफा 31% बढ़ा, NIIT का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत गिरा

Q4 Results: TVS का मुनाफा 31% बढ़ा, NIIT का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत गिरा

टीवीएस मोटर कंपनी का एकल शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 30.63 प्रतिशत बढ़कर 165.61 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का कहना है कि आलोच्य तिमाही में अच्छी बिक्री के चलते उसका मुनाफा बढ़ा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 16, 2018 19:43 IST
tvs- India TV Paisa

tvs

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी का एकल शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 30.63 प्रतिशत बढ़कर 165.61 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का कहना है कि आलोच्य तिमाही में अच्छी बिक्री के चलते उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि पिछले साल मार्च में उसने 126.77 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। 

कंपनी की परिचालन आय 31 मार्च 2018 को समाप्त चौथी तिमाही में 3,992.76 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान समान अवधि में 3,076.02 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 31.74 प्रतिशत बढ़कर 8,89,141 इकाई हो गई, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 6,74,870 इकाई रही थी। 

कंपनी का कहना है कि उसने बीते वित्त वर्ष में दो अंतरिम लाभांश (कुल 3.30 रुपए प्रति शेयर) की घोषणा पहले की थी। बोर्ड ने किसी और लाभांश की सिफारिश नहीं की है। समूचे वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 18.72 प्रतिशत बढ़कर 15,472.88 करोड़ रुपए हो गया। 

एनआईआईटी का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत गिरा

प्रौद्योगिकी शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत गिरकर 19.7 करोड़ रुपए रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 25 करोड़ रुपए था। इसकी वजह उसकी सहयोगी कंपनी से एकबारगी होने वाला लाभ था।  

कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि समीक्षावधि में उसकी आय छह प्रतिशत बढ़कर 222.8 करोड़ रुपए रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 209.4 करोड़ रुपए था। पूरे वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 62.5 करोड़ रुपए रहा, जबकि उसकी आय 850.5 करोड़ रुपए रही है। 

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ घटा

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 24.98 प्रतिशत घटकर 376.97 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 502.52 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल एकल आय 11,886.02 करोड़ रुपए  रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 11,969.66 करोड़ रुपए थी। कंपनी का कुल व्यय इस दौरान 11,329.68 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष में उसकी एल्युमीनियम (हिंडाल्को प्लस उत्कल) से आय 21,089 करोड़ रुपए रही। वहीं तांबे से उसकी आय 22,371 करोड़ रुपए रही। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement