
एयर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि 21 जून से 15 जुलाई के बीच 16 इंटरनेशनल रूट पर फ्लाइट्स की संख्या में कटौती की जाएगी। कंपनी ने बताया कि इसके अलावा, तीन इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट्स सस्पेंड रहेंगी। अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद व्यवधानों से जूझ रही टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी ने कहा कि इसका उद्देश्य कार्यक्रम स्थिरता बहाल करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है। बताते चलें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनट के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 क्रैश हो गई थी, जिसमें कुल 297 लोगों की मौत हुई थी।
किन रूटों के लिए सस्पेंड रहेगी एयर इंडिया की सर्विस
बताते चलें कि एयर इंडिया ने बुधवार को कहा था कि वे वाइडबॉडी वाले प्लेन के साथ अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में 15 फीसदी की कटौती करेंगे। जिसके बाद, आज कंपनी ने इस पूरे मामले में विस्तृत जानकारी साझा की है। एयरलाइन कंपनी ने बयान में कहा, “ये कटौती 21 जून, 2025 से प्रभावी होगी और कम से कम 15 जुलाई, 2025 तक जारी रहेगी।” दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) पर 15 जुलाई तक सेवाएं निलंबित रहेंगी। इसके अलावा, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और सुदूर पूर्व के शहरों को जोड़ने वाले 16 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों की संख्या में कटौती की जाएगी।
एयर इंडिया ने अपने बयान में क्या कहा
टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, “ये कटौती स्वैच्छिक रूप से उड़ान-पूर्व सुरक्षा जांच बढ़ाने के फैसले के साथ-साथ पश्चिम एशिया में हवाई क्षेत्र बंद होने से उत्पन्न अतिरिक्त उड़ान अवधि को समायोजित करने के कारण हुई है।” गुरुवार को एयर इंडिया ने इन कटौती से प्रभावित यात्रियों से फिर से माफी मांगी। एयरलाइन ने कहा कि वे प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर रही है ताकि उन्हें उनकी पसंद के अनुसार ऑप्शनल फ्लाइट में रीलोकेट, फ्री रीशेड्यूलिंग या फुल रिफंड के ऑफर दिए जा सकें।