Friday, July 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वियतनाम जा रहे एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, इंडिगो की फ्लाइट भी खराबी के चलते वापस दिल्ली लौटी

वियतनाम जा रहे एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, इंडिगो की फ्लाइट भी खराबी के चलते वापस दिल्ली लौटी

आज सुबह दिल्ली से लेह के लिए रवाना हुई इंडिगो की एक फ्लाइट भी तकनीकी खराबी के चलते वापस दिल्ली लौट आई।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 19, 2025 20:49 IST, Updated : Jun 19, 2025 20:51 IST
air india, air india flight, indigo, indigo flight, air india ai288, indigo 6E2006
Photo:AIR INDIA एयर इंडिया ने वाइडबॉडी प्लेन वाली 15% फ्लाइट्स घटाईं

गुरुवार को दिल्ली से वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्ली लौट आई। टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। एयरलाइन के प्रवक्ता के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI388, जिसने हो ची मिन्ह के लिए उड़ान भरी थी, सुरक्षित रूप से वापस दिल्ली में लैंड किया और सभी यात्री सुरक्षित तरीके से उतर गए। एयर इंडिया ने कहा कि इन यात्रियों को एक दूसरे विमान और क्रू के साथ हो ची मिन्ह के लिए रवाना किया जाएगा।

इंडिगो का विमान भी तकनीकी खराबी के चलते वापस दिल्ली लौटा

इससे पहले, आज सुबह दिल्ली से लेह के लिए रवाना हुई इंडिगो की एक फ्लाइट भी तकनीकी खराबी के चलते वापस दिल्ली लौट आई। इंडिगो की फ्लाइट 6E2006 दो घंटे से ज्यादा समय तक आसामान में रहने के बाद दिल्ली वापस लौट आया। इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि परिचालन फिर से शुरू करने से पहले विमान की आवश्यक जांच की जा रही है। इस बीच, यात्रियों को लेह ले जाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है।" 

हादसे के बाद से फ्लाइट्स कैंसिल करने का सिलसिला जारी

बताते चलें कि पिछले हफ्ते गुरुवार, 12 जून को एयर इंडिया की प्लेन के साथ हुए हादसे के बाद से सैकड़ों फ्लाइट्स को रद्द किया जा चुका है या वापस बुलाया जा चुका है। 12 जून को हादसे के बाद से लेकर 17 जून तक एयर इंडिया कुल 83 फ्लाइट कैंसिल कर चुका है, जिनमें से 66 फ्लाइट्स सिर्फ बोइंग 787 से ऑपरेट की जाने वाली थीं। इसके अलावा, एयर इंडिया ने 18 जून को भी अपनी 3 इंटरनेशनल फ्लाइट को कैंसिल कर दिया था।

एयर इंडिया ने वाइडबॉडी प्लेन वाली 15% फ्लाइट्स घटाईं

टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने वाइडबॉडी विमान पर अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को 15% तक कम करने का फैसला किया है। ये कदम ऑपरेशन्स की स्थिरता को बनाए रखने, बेहतर दक्षता सुनिश्चित करने और यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए उठाया गया है। एयर इंडिया ने बताया कि ये कटौती अभी से 20 जून के बीच लागू की जाएगी और उसके बाद कम से कम जुलाई के मध्य तक जारी रहेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement