Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. करोड़पति बना रही है एयर इंडिया, पहले 6,500 लोगों की हायरिंग की घोषणा और अब 2 करोड़ का पैकेज

करोड़पति बना रही है एयर इंडिया, पहले 6,500 लोगों की हायरिंग की घोषणा और अब 2 करोड़ का पैकेज

Air India News: एयर इंडिया ने पिछले हफ्ते 6,500 नये पायलटों की हायरिंग करने की घोषणा की थी। अब उन्हें करोड़ों रुपये का पैकेज देने की बात कर रही है। आइए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है?

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: February 21, 2023 11:27 IST
Air India Jobs- India TV Paisa
Photo:FILE करोड़पति बना रही है एयर इंडिया

Air India Job: करोड़पति बनने के लिए दो फॉर्मूला मार्केट में हमेशा चर्चा में रहता है, पहला कि किसी शेयर (Share) में आप पैसा लगाएं और अचानक से वह उंचाई को छू ले। दूसरा कि आपको किसी कंपनी से कोई बड़ा ऑफर मिल जाए। पहले वाली स्कीम में पैसा दो दिन में नहीं दो घंटे में भी डबल हो जाता है, लेकिन उसमें नकुसान के भी चांजेस रहते हैं, लेकिन दूसरे वाले में आपको नुकसान होने की संभावना नहीं होती है। दरअसल एयर इंडिया भी करोड़पति बनाने के लिए दूसरी वाली स्कीम को फॉलो कर रही है। एयर इंडिया ने पिछले हफ्ते 6,500 नये पायलटों की हायरिंग करने की घोषणा की थी। अब उन्हें करोड़ों रुपये का पैकेज देने की बात कर रही है। बता दें, एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस से 470 विमानों का ऑर्डर दिया था। इन विमानों को ऑपरेट करने के लिए कंपनी विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाल रही है। कंपनी के पास वर्तमान में लगभग 140 विमानों का बेड़ा है।

2 करोड़ का सालाना पैकेज

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया 'बी777 कैप्टन' की तलाश कर रही है और उसके लिए वह 2 करोड़ रुपये तक का पैकेज ऑफर कर सकती है। कंपनी ने हाई लेवल की क्षमता वाले बी737 एनजी/मैक्स टाइप रेटेड पायलटों से बी777 बेड़े के लिए अधिकारियों को जॉब दे रही है और उसके लिए 21,000 डॉलर यानि कि 17,39,118 रुपये प्रति महीने का भुगतान करेगी। अगर इसे सालाना आधार पर देखें तो यह  2,08,69,416 रुपये के करीब बनता है। बता दें कि एयरलाइन ने अपने बेड़े के साथ ही संचालन का विस्तार करने के लिए कुल 840 विमानों के लिए ऑर्डर दिया है। इसमें 370 विमानों को खरीदने का विकल्प शामिल है। यह किसी भी एयरलाइन द्वारा दिया गया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है। इस समय एयर इंडिया के पास अपने 113 विमानों के बेड़े को संचालित करने के लिए लगभग 1,600 पायलट हैं। 

जानिए कितने पायलटों की है जरूरत

एयरलाइन को प्रति विमान 30 पायलटों (15 कमांडरों और 15 प्रथम अधिकारियों) की जरूरत होगी। इसका अर्थ है कि सिर्फ ए350 के लिए लगभग 1,200 पायलट की जरूरत होगी।'' सूत्रों के अनुसार एक बोइंग 777 के लिए 26 पायलटों की आवश्यकता होती है। यदि एयरलाइन ऐसे 10 विमानों को शामिल करती है, तो उसे 260 पायलटों की जरूरत होगी। इसी तरह 20 बोइंग 787 के लिए लगभग 400 पायलटों की जरूरत होगी। सूत्रों ने कहा कि कुल मिलाकर 30 बड़े आकार के बोइंग विमानों को शामिल करने के लिए कुल 660 पायलटों की जरूरत होगी। इसी तरह संकरे आकार के विमान के लिए औसतन 12 पायलटों की आवश्यकता होती है। बेड़े में ऐसे 400 विमानों को शामिल करने पर कम से कम 4,800 पायलटों की जरूरत होगी। 

अभी कितने हैं पायलट 

एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया के पास कुल मिलाकर 220 विमानों के संयुक्त बेड़े को संचालित करने के लिए 3,000 से अधिक पायलट हैं। हाल के दिनों में चालक दल की कमी के कारण उड़ानें रद्द या विलंबित होने की खबरें सामने आई हैं। एयरलाइन की दो सहायक कंपनियों - एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया - के पास अपने 54 विमानों को उड़ाने के लिए लगभग 850 पायलट हैं। दूसरी ओर संयुक्त उद्यम विस्तारा में 53 विमानों के लिए 600 से अधिक पायलट हैं।

एयर इंडिया खरीदेगा ये विमान 

हाल में एयरबस को दिए गए ऑर्डर में 210 की संख्या में ए320/321 नियो/एक्सएलआर विमान और 40 की संख्या में ए350-900/1000 विमान शामिल हैं। बोइंग को दिए गए ऑर्डर में 190 की संख्या में 737-मैक्स विमान, 20 की संख्या में 787 विमान और 10 की संख्या में 777 विमान शामिल हैं। जानकार सूत्रों ने कहा, ''एयर इंडिया ए350 को मुख्य रूप से अपने लंबी दूरी के मार्गों या 16 घंटे से अधिक समय तक चलने वाली उड़ानों के लिए ले रही है। 

ये भी पढ़ें: IRCTC ने बढ़ाए खाने पीने की चीजों के दाम, ट्रेन में रोटी की कीमत में 3 गुना इजाफा, ये रही पूरी लिस्ट

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement