
टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने एक अच्छी खबर दी है तो वहीं बुरी खबर भी दी है। दरअसल, एयर इंडिया आगामी 30 मार्च से ब्रिटेन (यूके), यूरोप, सुदूर पूर्व एशिया और अफ्रीका के रूट्स पर ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी। एयरलाइन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, हालांकि एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह पुराने बोइंग 787 विमानों के रेट्रोफिट कार्यक्रम के बीच अस्थायी परिचालन बेड़े में कमी के कारण मुंबई-मेलबर्न और कोच्चि-लंदन गैटविक सेवाएं बंद कर देगी। एयर इंडिया का पहला पुराना बोइंग 787 विमान अप्रैल में नई सीटों और मनोरंजन प्रणालियों के रेट्रोफिट के लिए जाएगा। विमान के बेड़े में वापस इस साल अक्टूबर में होने की उम्मीद है।
30 मार्च से 25 अक्टूबर तक प्रभावी होंगी फ्लाइट्स
खबर के मुताबिक, एयर इंडिया पहले से ही घाटे में चल रही है। एयरलाइन ने एक महत्वाकांक्षी परिवर्तन योजना शुरू की है, जिसके पास बोइंग 777 और 787 सहित 60 से अधिक वाइड-बॉडी विमान हैं। एयर इंडिया इस साल 30 मार्च से 25 अक्टूबर तक प्रभावी उत्तरी ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के लिए इन रूट्स पर अपनी फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी करने जा रही है। दिल्ली-लंदन हीथ्रो रूट पर A350-900 और अपग्रेडेड B787-9 विमानों द्वारा ऑपरेट "3x वीकली फ्लाइट्स, 21x से बढ़कर 24x वीकली फ्लाइट्स" जोड़ी जाएंगी।
इन रूट्स पर बढ़ेगी फ्लाइट्स की संख्या
खबर के मुताबिक, एयर इंडिया अमृतसर-बर्मिंघम और अमृतसर-लंदन गैटविक रूट पर वीकली फ्लाइट्स की संख्या 3 से बढ़ाकर 4 करे देगा, जबकि अहमदाबाद-लंदन गैटविक रूट पर वीकली फ्लाइट्स को 3 से बढ़ाकर 5 कर दिया जाएगा। यूरोप में, एयरलाइन दिल्ली से ज्यूरिख के लिए मौजूदा चार वीकली फ्लाइट्स से पांच साप्ताहिक सेवाएं संचालित करेगा। दिल्ली-वियना रूट पर तीन से चार वीकली फ्लाइट्स बढ़ाई जाएंगी। दिल्ली-सियोल मार्ग पर वीकली फ्लाइट्स की संख्या 4 से बढ़ाकर 5 की जाएगी। दिल्ली-हांगकांग रूट पर 7 वीकली फ्लाइट्स में A321 से B787 ड्रीमलाइनर पर स्विच करेगी। दिल्ली-नैरोबी मार्ग पर साप्ताहिक सेवाओं को 3 से बढ़ाकर 4 किया जाएगा।
इस रूट पर सेवा अगले आदेश तक निलंबित करेगी कंपनी
रेट्रोफिट कार्यक्रम और इसके परिणामस्वरूप परिचालन बेड़े में अस्थायी कमी के चलते, एयरलाइन 30 मार्च से 13 सितंबर 2025 के बीच अपनी नॉन-स्टॉप मुंबई-मेलबर्न सेवा और 30 मार्च 2025 से नॉन-स्टॉप कोच्चि-लंदन गैटविक मार्ग को अगले आदेश तक निलंबित कर देगी। एयर इंडिया 2025 के दौरान पूर्ण रेट्रोफिट कार्यक्रम से पहले B777 के अंदरूनी हिस्सों के अन्य तत्वों को यथासंभव अपडेट करने का अवसर ले रही है। एयरलाइन के मुताबिक, इसके नैरो बॉडी विमान का आधुनिकीकरण अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है और 2025 के मध्य तक पूरा हो जाएगा।