Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Axis Bank को सितंबर तिमाही में हुआ 5,863.56 करोड़ का बंपर मुनाफा, एफडी डिपॉजिट में देखी गई बढ़ी बढ़त

Axis Bank को सितंबर तिमाही में हुआ 5,863.56 करोड़ का बंपर मुनाफा, एफडी डिपॉजिट में देखी गई बढ़ी बढ़त

Axis Bank की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए गए हैं। बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर बड़ी बढ़त देखने को मिली है। एफडी में डिपॉजिट 22 प्रतिशत बढ़ा है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Oct 25, 2023 17:58 IST, Updated : Oct 25, 2023 17:58 IST
Axis Bank Q2 Results 24- India TV Paisa
Photo:AXIS BANK Axis Bank Q2 Results24

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक की ओर से बुधवार (25 अक्टूबर, 2023) को सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए गए हैं। बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। इस वजह से बैंक का मुनाफा बढ़कर 5,863.56 करोड़ रुपये हो गया है जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 5,330 करोड़ रुपये था। नेट इंटरेस्ट इनकम (Net Interest Income (NII)) में 18.87  प्रतिशत की बढ़त हुई है और यह 12,315 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। 

एक्सिस बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8632 रुपये

सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और यह सालाना आधार 12 प्रतिशत बढ़कर 8,632 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।  जुलाई से सितंबर के बीच बैंक का कैपिटल  एडेक्वेसी रेश्यो 93.9 प्रतिशत पर रहा है, जो कि 20 तिमाही में सबसे अधिक है। वहीं, नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.11 प्रतिशत पर रहा है जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 3.96 प्रतिशत पर था। वहीं, जून तिमाही के नतीजों में ये 4.1 प्रतिशत पर था। 

एफडी डिपॉजिट में आया उछाल 

बैंक के डिपॉजिट में सलाना आधार पर 18 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है। सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट 16 प्रतिशत, करंट अकाउंट में डिपॉजिट 7 प्रतिशत और एफडी में डिपॉजिट 22 प्रतिशत सालाना आधार पर बढ़ा है। 

30 सितंबर तक बैंक की अग्रिम राशि सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 8.97 लाख करोड़ रुपये हो गई। घरेलू शुद्ध ऋण में साल-दर-साल 26 प्रतिशत

की बढ़ोतरी हुई और खुदरा ऋण में साल-दर-साल 23 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

एनपीए में आई कमी 

बैंक के एनपीएम में भी कमी देखने को मिली है। ग्रॉस एनपीए 0.23 प्रतिशत गिरकर 1.73 प्रतिशत हो गया है। वहीं, नेट एनपीए 0.36 प्रतिशत रह गया है।
 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement