Tuesday, April 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बड़ौदा यूपी बैंक बना देश का पहला ऐसा RRB, कुल कारोबार में अपने नाम दर्ज की ये उपलब्धि

बड़ौदा यूपी बैंक बना देश का पहला ऐसा RRB, कुल कारोबार में अपने नाम दर्ज की ये उपलब्धि

बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर बड़ौदा यूपी बैंक का कुल कारोबार 92,986.42 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। साथ ही समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ ₹332.55 करोड़ दर्ज किया गया था।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 28, 2025 7:39 IST, Updated : Mar 28, 2025 9:04 IST
31 मार्च 2024 को बैंक की CASA जमा राशि 45,056.84 करोड़ दर्ज की गई थी।
Photo:INDIA TV 31 मार्च 2024 को बैंक की CASA जमा राशि 45,056.84 करोड़ दर्ज की गई थी।

देश के अग्रणी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में एक 'बड़ौदा यूपी बैंक' ने अपने कुल कारोबार का आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपये पार कर लिया है। इसके साथ ही बड़ौदा यूपी बैंक इतना कारोबार करने वाला देश का पहला आरआरबी बन गया है। बड़ौदा यूपी बैंक के चेयरमैन दविंदर पाल ग्रोवर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बैंक के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। बैंक ने यह आंकड़ा 26 मार्च 2025 को हासिल किया है।

स्टेकहोल्डर्स और मूल्यवान ग्राहकों की भूमिका अहम

इस खास मौके पर बड़ौदा यूपी बैंक के चेयरमैन ने कहा कि इस बेहद खास उपलब्धि के लिए हम अपने सभी स्टेकहोल्डर्स, मूल्यवान ग्राहकों का खासतौर पर धन्यवाद कहना चाहते हैं जिनका विश्वास और सहयोग हमें मिला। उन्होंने सभी कर्मचारियों के अटूट समर्पण, कड़ी मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि हमें इसका गर्व है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2025 तक 2500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कारोबार ग्रोथ करते हुए नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी है।

बैंक के वित्तीय नतीजों में बढ़त

खबर के मुताबिक, बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर बड़ौदा यूपी बैंक का कुल कारोबार 92,986.42 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समाप्ति पर यानी 31 मार्च 2023 को 83474.47 करोड़ के कुल व्यवसाय के मुकाबले 11.40% की बढ़त थी। 31 मार्च 2024 को बैंक की CASA जमा राशि वित्तीय वर्ष 2022-23 के 42,354.77 करोड़ रुपये मुकाबले 45,056.84 करोड़ दर्ज की गई थी। इसी तरह, बैंक का क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो 31 मार्च 2023 के 40.17% की तुलना में 587 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 31 मार्च 2024 को 46.04% हो गया था।

FY2023-24 में बैंक का नेट प्रॉफिट

वित्तीय वर्ष 2023-24 में दौरान बैंक का शुद्ध लाभ इससे पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के 117.33 करोड़ के मुकाबले बढ़कर 332.55 करोड़ रहा था। बैंक का CRAR वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति तारीख 31 मार्च को 10.57% रहा था, जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैकों के लिये CRAR की न्यूनतम नियामक जरूरतों से 9% से अधिक दर्ज किया गया। इसी तरह, बैंक का पूंजी और रिजर्व फंड 31 मार्च 2023 के 2,551.44 करोड़ के मुकाबले बढ़कर बीते 31 मार्च 2024 को 2,944.90 करोड़ रुपये रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement