बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं। इनमें से कुछ सेवाओं पर ब्याज मिलता है तो कुछ सेवाओं के लिए ब्याज चुकाना पड़ता है। इसके अलावा, कुछ सेवाओं के लिए फीस देनी होती है और कुछ नियमों का पालन न करने पर जुर्माना भी भरना पड़ता है। अगर आपके बैंक खाते में तय किया गया एवरेज मंथली बैलेंस नहीं होता तो बैंक आपसे जुर्माना वसूलता है। प्राइवेट सेक्टर का डीबीएस बैंक अपने ग्राहकों से एवरेज मंथली बैलेंस मेनटेन नहीं करने की स्थिति में शॉर्टफॉल पर 6 प्रतिशत का जुर्माना वसूलेगा। यहां शॉर्टफॉल का मतलब है कि आपके खाते में 10,000 रुपये के एवरेज मंथली बैलेंस से जितना कम पैसा होगा, आपको उस पर 6 प्रतिशत का जुर्माना भरना होगा।
1 अगस्त, 2025 से लागू होंगे एवरेज मंथली बैलेंस के नए नियम
सिंगापुर के डीबीएस बैंक की सब्सिडरी कंपनी डीबीएस बैंक इंडिया ने कहा है कि खाते में एवरेज मंथली बैलेंस मेनटेन नहीं करने की स्थिति में शॉर्टफॉल पर 6 प्रतिशत या अधिकतम 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। उदाहरण के लिए, अगर आपके खाते में 8500 रुपये होते हैं तो आपको 1500 रुपये (10,000-8500=1500) के शॉर्टफॉल पर 6 प्रतिशत का जुर्माना देना होगा। डीबीएस बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को टेक्स्ट मैसेज के जरिए इससे जुड़ी जानकारी दी है। डीबीएस बैंक ने बताया कि एवरेज मंथली बैलेंस से जुड़ा ये नया नियम 1 अगस्त, 2025 से लागू होगा।
डीबीएस बैंक के अलग-अलग खातों के लिए है अलग लिमिट
डीबीएस बैंक के SB Others खाते के लिए एवरेज मंथली बैलेंस 1000 रुपये, ग्रोथ वन सेविंग्स अकाउंट के लिए 5000 रुपये, डीबीएस बैंक सेविंग्स अकाउंट के लिए 10,000 रुपये, ग्रोथ सेविंग्स अकाउंट के लिए 10,000 रुपये, लक्ष्मी सेविंग्स यूथ पावर अकाउंट के लिए 100 रुपये और टीएएससी सेविंग्स यूथ पावर अकाउंट के लिए 10,000 रुपये होना चाहिए। इस सभी प्रकार के खातों के लिए एवरेज मंथली बैलेंस मेनटेन न करने की स्थिति में शॉर्टफॉल पर 6 प्रतिशत का जुर्माना वसूला जाएगा।



































