Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इलॉन मस्क के ग्रुप ने OpenAI को दिया 98 बिलियन डॉलर का ऑफर, Sam Altman ने उल्टे ट्विटर की ही लगा दी बोली

इलॉन मस्क के ग्रुप ने OpenAI को दिया 98 बिलियन डॉलर का ऑफर, Sam Altman ने उल्टे ट्विटर की ही लगा दी बोली

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने न सिर्फ इस ऑफर को ठुकराया बल्कि इलॉन मस्क के सामने ही एक अजीबो-गरीब डील की पेशकश कर दी। सैम ऑल्टमैन ने ट्विटर पर एक में कहा, ‘‘ नहीं धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद लेंगे।’

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 11, 2025 11:19 IST, Updated : Feb 11, 2025 11:22 IST
elon musk, twitter, x, openai, sam altman, openai, chat gpt, chatgpt, deepseek, ai, ai companies, ar
Photo:ELON MUSK OpenAI खरीदने आए मस्क को Twitter के लिए मिल गया ऑफर

OpenAI: दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति और दिग्गज बिजनेसमैन इलॉन मस्क अब AI में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहते हैं। ऐसे में मस्क, अमेरिकी एआई कंपनी ओपनएआई को खरीदना चाहते हैं। इलॉन मस्क के नेतृत्व में निवेशकों के एक ग्रुप ने ओपनएआई को खरीदने के लिए 97.4 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया है। हालांकि, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस ऑफर को सीधे-सीधे ठुकरा दिया है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ ने बताया कि टेस्ला के सीईओ और उनका अपना एआई स्टार्टअप xAI और इंवेस्टमेंट फर्मों का एक ग्रुप ओपनएआई का कंट्रोल अपने हाथों में लेना चाहते हैं।

OpenAI खरीदने आए मस्क को Twitter के लिए मिल गया ऑफर

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने न सिर्फ इस ऑफर को ठुकराया बल्कि इलॉन मस्क के सामने ही एक अजीबो-गरीब डील की पेशकश कर दी। सैम ऑल्टमैन ने ट्विटर पर एक में कहा, ‘‘ नहीं धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद लेंगे।’’बताते चलें कि इलॉन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और बाद में इसका नाम ट्विटर से बदलकर X कर दिया था। मस्क ने जिस प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था, उसके लिए ऑल्टमैन ने सिर्फ 9.74 बिलियन डॉलर की कीमत लगाई है। 

ओपनएआई को लेकर चल रहा है विवाद

बताते चलें कि ओपनएआई को शुरू करने में इलॉन मस्क की भी अहम भूमिका है। सैम ऑल्टमैन और इलॉन मस्क ने साल 2015 में ओपनएआई को शुरू करने में मदद की थी। हालांकि, बाद में दोनों के बीच इस बात का कॉन्पिटीशन बन गया था कि ओपनएआई को किसे लीड करना चाहिए। मस्क के 2018 में बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद से ही ओपनएआई की दिशा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। फिलहाल, अमेरिकी एआई कंपनी को चीनी एआई कंपनी डीपसीक जबरदस्त टक्कर दे रहा है और अमेरिकी कंपनी के मुकाबले काफी सस्ते प्लान बेच रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement