Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Flight Ticket: सस्ते में हवाई सफर करने का सुनहरा मौका, महज 1499 रुपये में बुक करें अपना मनपसंद डेस्टिनेशन

Flight Ticket: सस्ते में हवाई सफर करने का सुनहरा मौका, महज 1499 रुपये में बुक करें अपना मनपसंद डेस्टिनेशन

Flight Ticket: घरेलू विमाान कंपनी इंडिगो ने घरेलू उड़ानों के लिए 1499 रुपये से सस्ते हवाई टिकट ऑफर कर रहा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 30, 2022 14:38 IST, Updated : Jul 30, 2022 14:38 IST
Flight Ticket- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Flight Ticket

Flight Ticket: कच्चे तेल की कीमत में उछाल आने से बीते कुछ महीनों से हवाई सफर करना काफी महंगा हो गया था। एक साल के दौरान अधिकांश विमानन कंपनियों ने हवाई टिकट के दाम में बंपर बढ़ोतरी कर दी थी। हालांकि, आपके पास अब एक बार फिर सस्ते टिकट खरीद कर अपने मनपसंद डेस्टिनेशन घूमने का मौका है। दरअसल, कई एयरलाइन्स कंपनियां सस्ते टिकट का आॅफर ले कर आई है। आइए, जानते हैं कि कौन सी एयरलाइन्स कंपनी क्या आॅफर दे रही है।

SpiceJet

स्पाइसजेट ने घरेलू उड़ानों के लिए 1498 रुपये से सस्ते हवाई टिकट की पेशकश की है। कंपनी ने इसे सेल सीजन नाम दिया है। इस सेल के तहत 28 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक टिकट बुक करने का मौका मिल रहा है। इस टिकट पर आप  15 अगस्त से 25 सिसंबर के बीच यात्रा कर पाएंग।

Indigo

सबसे बड़ी घरेलू विमाान कंपनी इंडिगो ने घरेलू उड़ानों के लिए 1499 रुपये से सस्ते हवाई टिकट ऑफर कर रहा है। आप 28 जुलाई, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक इस ऑफर के तहत सस्ते टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। यात्रा की अवधि 15 अगस्त 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच होगी। आप देशभर में कहीं भी यात्रा कर पाएंगे।

GoFirst

गो फर्स्ट (Go First) अपने ग्राहकों के लिए रॉक बॉटम सेल (Rock Bottom Sale) लेकर आया है। विमानन कंपनी ने घरेलू उड़ानों के लिए 1799 रुपये से हवाई टिकट्स की पेशकश कर रही है। इस ऑफर के तहत 28 जुलाई से 31 जुलाई के बीच बुकिंग की जा सकती है। यात्रा की अवधि 15 अगस्त, 2022 से 31 मार्च, 2023 के बीच होगी।

Air Asia India

एयर एशिया इंडिया 'Pay Day Sale' लेकर आई है। इस आॅफर के तहत एयरलाइन दिल्ली-जयपुर जैसे रूट्स पर 1499 रुपये से हवाई टिकट्स की पेशकश कर रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 28 जुलाई से 31 जुलाई के बीच बुकिंग करा सकते हैं। यात्रा की अवधि 15 अगस्त से 31 दिसंबर के बीच है। इसके अलावा भी एयर एशिया इंडिया अपने नेटवर्क में कई और डिस्काउंटेड सेल ऑफर लेकर आई है।

बिल्कुल फ्री में विदेश यात्रा करने का भी मौका

वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट फिर से सस्ते हवाई टिकट का ऑफर लेकर आई है। एयरलाइन करीब 30,000 प्रमोशनल टिकट्स ऑफर कर रही है। ये टिकट्स भारत से वियतनाम के बीच 17 डायरेक्ट रूट्स के लिए है। यात्री इन सस्ते प्रमोशनल टिकट्स की बुकिंग 26 अगस्त 2022 तक प्रत्येक बुधवार गुरुवार और शुक्रवार को करा सकते हैं। यात्रा की अवधि 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 के बीच की होगी। इस ऑफर में आप सिर्फ 9 रुपये में हवाई यात्रा का टिकट खरीद सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement