Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आदित्य बिड़ला फैशन से बाहर निकली फ्लिपकार्ट, इस भाव पर बेच डाली 6 प्रतिशत हिस्सेदारी

आदित्य बिड़ला फैशन से बाहर निकली फ्लिपकार्ट, इस भाव पर बेच डाली 6 प्रतिशत हिस्सेदारी

फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 80.32 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर ABFRL के शेयर बेचे हैं। इस तरह इस ट्रांजैक्शन की कुल वैल्यू 587.71 करोड़ रुपये रही।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 05, 2025 07:01 am IST, Updated : Jun 05, 2025 07:01 am IST
flipkart, flipkart investment private limited, abfrl, aditya birla group, aditya birla fashion and r- India TV Paisa
Photo:TASVA आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों पर क्या पड़ा बिक्री का असर

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) में अपनी पूरी 6 प्रतिशत हिस्सेदारी 588 करोड़ रुपये में बेच दी। फ्लिपकार्ट ने बुधवार को ओपन मार्केट में ट्रांजैक्शन के जरिए शेयरों की बिक्री की। शेयरों की बिक्री के साथ ही अब फ्लिपकार्ट ABFRL से पूरी तरह अलग हो गई है। बताते चलें कि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के पास पैंटालून्स, वैन ह्यूसेन और लुइस फिलिप जैसे बड़े ब्रांड हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित फ्लिपकार्ट ने अपनी सब्सिडरी कंपनी फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए एबीएफआरएल के 7,31,70,731 शेयर बेचे, जो कंपनी में करीब 6 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। 

फ्लिपकार्ट ने किस भाव पर बेचे हैं शेयर

फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 80.32 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर ABFRL के शेयर बेचे हैं। इस तरह इस ट्रांजैक्शन की कुल वैल्यू 587.71 करोड़ रुपये रही। हालांकि, एनएसई पर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर खरीदने वाली यूनिट्स की डिटेल्स नहीं मिल सकीं। अक्टूबर, 2020 में आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी एबीएफआरएल ने फ्लिपकार्ट समूह से 1,500 करोड़ रुपये का कोष जुटाने की घोषणा की थी।

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों पर क्या पड़ा बिक्री का असर

बुधवार को एनएसई पर ABFRL के शेयर 10.37 प्रतिशत गिरकर 77.08 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, बीएसई पर भी कंपनी के शेयर 9.19 रुपये (10.69%) की गिरावट के साथ 76.79 रुपये के भाव पर बंद हुए। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों में इस बड़ी बिकवाली से भाव में भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई है। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 121.74 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 76.10 रुपये है, जो बुधवार को कारोबार के दौरान ही बना था।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement