Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Google कर रही इतने कर्मचारियों की छंटनी, लागत कम करने के लिए उठाया कदम, जानें निशाने पर कौन?

Google कर रही इतने कर्मचारियों की छंटनी, लागत कम करने के लिए उठाया कदम, जानें निशाने पर कौन?

यूनियन का कहना है कि कंपनी के लिए कर्मचारियों को निकालना जारी रखना अस्वीकार्य है जबकि वह हर तिमाही में अरबों कमाती है। हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हमारी नौकरियां सुरक्षित नहीं हो जातीं!

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 11, 2024 14:09 IST, Updated : Jan 11, 2024 14:09 IST
गूगल के केंद्रीय इंजीनियरिंग संगठन में भी नौकरियों में कटौती होने के आसार हैं। - India TV Paisa
Photo:REUTERS गूगल के केंद्रीय इंजीनियरिंग संगठन में भी नौकरियों में कटौती होने के आसार हैं।

दुनिया की सबसे सर्च इंजन गूगल कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने यह अनाउंस किया है कि लागत को कम करने के मकसद से वह अपनी डिजिटल असिस्टेंट, हार्डवेयर और इंजीनियरिंग टीमों से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी करेगा। बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, कंपनी ने यह अनाउंसमेंट अपनी अब तक की सबसे बड़ी छंटनी की घोषणा के लगभग एक साल बाद की है, जिससे 12,000 कर्मचारी प्रभावित हुए थे।

ऐसे कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

खबर के मुताबिक, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस छंटनी से गूगल असिस्टेंट, एक वॉयस एक्टिवेटेड टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट में शामिल कर्मचारियों और संवर्धित वास्तविकता हार्डवेयर टीम में शामिल कर्मचारियों पर असर पड़ेगा। इसके अलावा, गूगल के केंद्रीय इंजीनियरिंग संगठन में भी नौकरियों में कटौती होने के आसार हैं। एक बयान में, गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि साल 2023 के उत्तरार्ध में, हमारी कई टीमों ने स्किल में सुधार करने और हमारी शीर्ष उत्पाद प्राथमिकताओं के साथ संसाधनों को बेहतर ढंग से अलाइन (संरेखित) करने के लिए बदलाव किया। कुछ टीमें अभी भी इन संगठनात्मक बदलाव को लागू कर रही हैं, जिसमें दुर्भाग्य से दुनिया भर में नौकरियों में कटौती शामिल है।

दूसरे खाली पदों के लिए अप्लाई करने का मौका होगा

रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पता चलता है कि जिन भी कर्मचारियों पर गाज गिरनी है उन्हें सूचित कर दिया गया है। हालांकि उन्हें गूगल के भीतर दूसरे खाली पदों के लिए अप्लाई करने का मौका मिलेगा। अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन, जो कुछ गूगल कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है, ने सोशल नेटवर्क एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर पोस्ट किए गए एक बयान में छंटनी के प्रति अपनी अस्वीकृति जताई है।

यूनियन का कहना है कि हमारे सदस्य और सहकर्मी हमारे यूजर्स के लिए यूनिक प्रोडक्ट बनाने के लिए हर दिन लगन से काम करते हैं। कंपनी के लिए कर्मचारियों को निकालना जारी रखना अस्वीकार्य है जबकि वह हर तिमाही में अरबों कमाती है। हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हमारी नौकरियां सुरक्षित नहीं हो जातीं!

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement