Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. किसानों को सौगात! हिमाचल प्रदेश में गाय-भैंस के दूध ₹6 प्रति लीटर बढ़े, अब इस रेट पर मिलेंगे

किसानों को सौगात! हिमाचल प्रदेश में गाय-भैंस के दूध ₹6 प्रति लीटर बढ़े, अब इस रेट पर मिलेंगे

हिमाचल प्रदेश बजट 2025 पेश करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 17, 2025 13:01 IST, Updated : Mar 17, 2025 13:19 IST
विधानसभा में सोमवार को हिमाचल प्रदेश का बजट पेश करते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू।
Photo:@SUKHUSUKHVINDER ON X विधानसभा में सोमवार को हिमाचल प्रदेश का बजट पेश करते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू।

हिमाचल प्रदेश में किसानों को राहत देते हुए गाय और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश बजट 2025 पेश करने के दौरान इस बात की घोषणा की। सुक्खू का कहना है कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस घोषणा के बाद गाय के दूध की कीमत 45 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध की कीमत 55 रुपये से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

प्राकृतिक मक्की-गेहूं का एमएसपी भी बढ़ा

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने बजट में प्राकृतिक मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये करने की भी घोषणा की। इसके अलावा, प्राकृतिक गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया। कच्ची हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया।

बजट में की गईं बड़ी घोषणाएं

  • जिला हमीरपुर में स्पाइस पार्क का निर्माण किया जाएगा। पूर्व यूपीए सरकार में नादौन की बड़ा पंचायत में स्पाइस पार्क का शिलान्यास किया गया था। भाजपा सरकार ने केंद्र में सत्ता संभालने के बाद इस स्पाइस पार्क को कैंसिल कर दिया था। अब राज्य सरकार खुद इस स्पाइस पार्क को बनाएगी।
  • 20 हजार से अधिक मछुआरों, मछली पालक कृषकों को बड़ी राहत दी गई है। अब 15 फीसदी की जगह साढ़े 7 फीसदी रॉयल्टी ली जाएगी। नई नाव खरीदने में सरकार सब्सिडी देगी।
  • पौधरोपण के लिए प्रदेश सरकार लाई बड़ी योजना। महिला मंडलों और युवक मंडलों को पौधरोपण के लिए सालाना 2.40 लाख रुपये दिए जाएंगे।
  • कांगड़ा जिला को अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट मैप पर लाने के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट का समयबद्ध विस्तारीकरण होगा।
  • नए वित्तीय वर्ष में 3000 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान।
  • बल्ह एयरपोर्ट का मामला एयरपोर्ट अथॉरिटी के समय उठाया जाएगा।
  • नादौन में वेलनेस व राफ्टिंग सेंटर खुलेंगे।
  • युवाओं को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना शुरू होगी।
  • 3000 डीजल टैक्सी वाहनों को ई-टैक्सी, ई-रिक्शा में परिवर्तित किया जाएगा।
  • 1000 बस रूट युवाओं को प्रदान किया जाएगा।
  • हमीरपुर जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में ई-वाहन प्रदान किए जाएंगे।
  • बीडीसी चेयरमैन को 12000, वाइस चेयरमैन को 9000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।
  • मनरेगा की मजदूरों की दिहाड़ी में 20 रुपये वृद्धि की गई।
  • इन मजदूरों के विकास व उत्थान के लिए नए वित्त वर्ष में योजना लागू की जाएगी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन

37 हजार नए लाभार्थी शामिल किए जाएंगे, 67 करोड़ रुपये का  अतिरिक्त प्रावधान बजट में किया गया। 40 फीसदी या अधिक दिव्यांग होने पर भी पेंशन मिलेगी। साथ ही इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 तक चरणबद्ध तरीके से पात्र महिलाओं को राशि प्रदान की जाएगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement