Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अडानी के FPO वापसी के फैसले के बाद जानिए कैसा है बाजार का रिस्पॉन्स, जानिए सभी शेयरों का हाल

अडानी के FPO वापसी के फैसले के बाद जानिए कैसा है बाजार का रिस्पॉन्स, जानिए सभी शेयरों का हाल

शेयर बाजार में अडानी समूह की अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी पोर्ट्स और एसईजेड, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी कुल गैस, अदानी पावर, अदानी विल्मर शामिल हैं।

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: February 02, 2023 10:21 IST
Adani Shares- India TV Paisa
Photo:FILE Adani Shares

गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कल रात सभी निवेशकों को चौंकाते हुए अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (Adani Enterprieses FPO) वापस ले लिया। करीब 20,000 करोड़ रुपए के इस FPO के पूरी तरह सब्सक्राइब होने के बावजूद इसे वापस लेने के फैसले ने सभी को चौंका दिया। लेकिन बाजार में इसका असर दिखाई देता फिलहाल नहीं दिख रहा है। अडानी स​मूह के एक दो शेयरों को छोड़ दें तो लगभग सभी शेयरों में आज भी जोरदार गिरावट दिखाई दे रही है। 

शेयर बाजार में अडानी समूह की अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी पोर्ट्स और एसईजेड, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी कुल गैस, अदानी पावर, अदानी विल्मर शामिल हैं। आज के कारोबार की बात करें तो एफपीओ वापसी के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर -4.39% प्रतिशत की गिरावट के साथ 2035.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 

अडानी समूह के शेयरों का हाल

  • ADANI ENTERPRISES LTD - 2020.00 -108.70 (-5.11%)
  • ADANI PORTS AND SPECIAL ECONOMIC ZONE LTD. -469.55    -22.60%
  • ADANI POWER LTD. -202.15 -10.60 (-4.98%)
  • Adani Transmission Ltd -1557.25 -173.00 
  • Adani Green Energy LtD -1038.05 -115.30 (-10.00%)
  • Adani Total Gas Ltd - 1711.50 -190.15 (-10.00%)
  • Adani Wilmar Ltd - 421.45 -22.15 (-4.99%)

हिंडनबर्ग के आरोपों से हिली अडानी की नींव

हिंडनबर्ग (Hindenburg report on adani) ने 218 अरब डॉलर के अडानी समूह पर स्टॉक मैनुपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाकर हलचल मचा दी है। रिपोर्ट के सामने आते ही तीन दिनों के भीतर अडानी समूह के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बुरी तरह टूट गए। अडानी के मार्केट कैप में लगभग 5.5 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। शेयरों में 30 परसेंट तक की गिरावट आ गई। फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर (Adani Enterprises Share) 25 जनवरी को 3400 रुपए पर था और ये एक फरवरी को 2000 रुपए के आस-पास आ गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement