Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महंगे Health Insurance Premium से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, होगा फायदा

महंगे Health Insurance Premium से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, होगा फायदा

पॉलिसी को 2 साल के लिए रिन्यू करें। ऐसा करके आप पॉलिसी के प्रीमियम में आसानी से छूट पा सकते हैं। बीमा कंपनियां बीमाधारकों को प्रोत्साहित करने के लिए दो साल के प्रीमियम के एकमुश्त भुगतान पर डिस्काउंट देती हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 24, 2025 13:12 IST, Updated : May 24, 2025 13:12 IST
हेल्थ इंश्योरेंस
Photo:PIXABAY हेल्थ इंश्योरेंस

अधिकांश हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर्स को यह नहीं पता होता कि हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की लागत को कैसे कम किया जा सकता है, खासकर तब, जब बीमा कंपनियां हर साल प्रीमियम बढ़ा देती हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कुछ बातों को जानकर आप न केवल अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम कम कर सकते हैं, बल्कि सही पॉलिसी का चुनाव भी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं किन तरीकों से आप पॉलिसी के प्रीमियम में कमी ला सकते हैं।

फैमिली फ्लोटर प्लान चुनें

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर प्रीमियम कम चुकाने के लिए व्यक्तिगत पॉलिसी की जगह फैमिली फ्लोटर प्लान चुनें। यदि आपके परिवार में चार सदस्य हैं, तो हमेशा फैमिली फ्लोटर प्लान ही चुनें। व्यक्तिगत पॉलिसी की तुलना में फैमिली फ्लोटर पॉलिसी लेने से आपको काफी अच्छी बचत हो जाएगी।

पॉलिसी को 2 साल के लिए रिन्यू करें

पॉलिसी को 2 साल के लिए रिन्यू करें। ऐसा करके आप पॉलिसी के प्रीमियम में आसानी से छूट पा सकते हैं। बीमा कंपनियां बीमाधारकों को प्रोत्साहित करने के लिए दो साल के प्रीमियम के एकमुश्त भुगतान पर डिस्काउंट देती हैं।

ऐड-ऑन/राइडर्स लेने से बचें

यह कोई नई बात नहीं है कि ऐड-ऑन, राइडर और अतिरिक्त सुविधाएँ पॉलिसी की लागत बढ़ा देती हैं। यदि आप इन ऐड-ऑन और राइडर्स को नहीं लेते हैं तो बीमा प्रीमियम बचा सकते हैं। कुछ आम राइडर्स में गंभीर बीमारी और व्यक्तिगत दुर्घटना कवर शामिल हैं। कभी भी ओपीडी या स्वास्थ्य जांच का राइडर न लें।

पोर्टेबिलिटी का विकल्प चुनें

अगर आपको लगता है कि आपका प्रीमियम ज़्यादा है और प्रीमियम बचाने का कोई दूसरा तरीका नहीं है, तो आप पोर्टेबिलिटी का विकल्प चुन सकते हैं। मोबाइल नंबर की तरह ही आप अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को किसी दूसरी बीमा कंपनी में ट्रांसफर कर सकते हैं, जो कम हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर मिल रही हो। इसमें आप मौजूदा कवर के किसी भी लाभ से वंचित नहीं रहेंगे।

स्वस्थ रहें

आखिरी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात, अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम को बचाने के लिए फिट और स्वस्थ रहने से बेहतर कोई तरीका नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement