
अधिकांश हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर्स को यह नहीं पता होता कि हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की लागत को कैसे कम किया जा सकता है, खासकर तब, जब बीमा कंपनियां हर साल प्रीमियम बढ़ा देती हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कुछ बातों को जानकर आप न केवल अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम कम कर सकते हैं, बल्कि सही पॉलिसी का चुनाव भी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं किन तरीकों से आप पॉलिसी के प्रीमियम में कमी ला सकते हैं।
फैमिली फ्लोटर प्लान चुनें
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर प्रीमियम कम चुकाने के लिए व्यक्तिगत पॉलिसी की जगह फैमिली फ्लोटर प्लान चुनें। यदि आपके परिवार में चार सदस्य हैं, तो हमेशा फैमिली फ्लोटर प्लान ही चुनें। व्यक्तिगत पॉलिसी की तुलना में फैमिली फ्लोटर पॉलिसी लेने से आपको काफी अच्छी बचत हो जाएगी।
पॉलिसी को 2 साल के लिए रिन्यू करें
पॉलिसी को 2 साल के लिए रिन्यू करें। ऐसा करके आप पॉलिसी के प्रीमियम में आसानी से छूट पा सकते हैं। बीमा कंपनियां बीमाधारकों को प्रोत्साहित करने के लिए दो साल के प्रीमियम के एकमुश्त भुगतान पर डिस्काउंट देती हैं।
ऐड-ऑन/राइडर्स लेने से बचें
यह कोई नई बात नहीं है कि ऐड-ऑन, राइडर और अतिरिक्त सुविधाएँ पॉलिसी की लागत बढ़ा देती हैं। यदि आप इन ऐड-ऑन और राइडर्स को नहीं लेते हैं तो बीमा प्रीमियम बचा सकते हैं। कुछ आम राइडर्स में गंभीर बीमारी और व्यक्तिगत दुर्घटना कवर शामिल हैं। कभी भी ओपीडी या स्वास्थ्य जांच का राइडर न लें।
पोर्टेबिलिटी का विकल्प चुनें
अगर आपको लगता है कि आपका प्रीमियम ज़्यादा है और प्रीमियम बचाने का कोई दूसरा तरीका नहीं है, तो आप पोर्टेबिलिटी का विकल्प चुन सकते हैं। मोबाइल नंबर की तरह ही आप अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को किसी दूसरी बीमा कंपनी में ट्रांसफर कर सकते हैं, जो कम हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर मिल रही हो। इसमें आप मौजूदा कवर के किसी भी लाभ से वंचित नहीं रहेंगे।
स्वस्थ रहें
आखिरी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात, अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम को बचाने के लिए फिट और स्वस्थ रहने से बेहतर कोई तरीका नहीं है।