Sunday, July 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तुर्किये के खिलाफ भारी विरोध के बावजूद टर्किश एयरलाइंस के प्लेन यूज करना चाहता है इंडिगो, जानें क्या बोले सीईओ

तुर्किये के खिलाफ भारी विरोध के बावजूद टर्किश एयरलाइंस के प्लेन यूज करना चाहता है इंडिगो, जानें क्या बोले सीईओ

इंडिगो टर्किश एयरलाइंस से पट्टे यानी लीज पर लिए गए दो बोइंग 777 एयरक्राफ्ट के साथ इस्तांबुल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट ऑपरेट कर रहा है, जिनमें से प्रत्येक में 500 से ज्यादा सीटें हैं।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 30, 2025 16:22 IST, Updated : May 30, 2025 23:10 IST
IndiGo, indigo airlines, indigo turkish airlines partnership, turkiye, india pakistan war, indigo ce
Photo:INDIGO घरेलू बाजार में 60 प्रतिशत से ज्यादा है इंडिगो की हिस्सेदारी

भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी टर्किश एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट के 'वेट लीजिंग' पर किसी भी सरकारी नियम का पालन करेगी। 'वेट लीजिंग' में एयरक्राफ्ट देने वाली कंपनी ही क्रू मेंबर, मेनटेनेंस और इंश्योरेंस का इंतजाम करती है। पिछले हफ्ते नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा था कि मंत्रालय टर्किश एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल पर इंडिगो और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बातचीत कर रहा है और इस बारे में आगे फैसला किया जाएगा।

टर्किश एयरलाइंस को लेकर क्या बोले इंडिगो के सीईओ

एल्बर्स ने पीटीआई को बताया, ''भारत और तुर्किये के बीच द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते के तहत फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं। हम आज अनुपालन कर रहे हैं और हम आगे किसी भी सरकारी नियम का पालन करना जारी रखेंगे।'' विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस ने 15 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किये ने पाकिस्तान का खुला समर्थन किया था।

टर्किश एयरलाइंस के कितने विमान इस्तेमाल कर रही है भारतीय कंपनी

इंडिगो टर्किश एयरलाइंस से पट्टे यानी लीज पर लिए गए दो बोइंग 777 एयरक्राफ्ट के साथ इस्तांबुल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट ऑपरेट कर रहा है, जिनमें से प्रत्येक में 500 से ज्यादा सीटें हैं। इंडिगो टर्किश एयरलाइंस के साथ कोडशेयर साझेदारी के माध्यम से यूरोप और अमेरिका में 40 से ज्यादा जगहों पर परिचालन भी करती है। एल्बर्स ने कहा कि भारतीय विमानन बाजार दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी बाजारों में से एक है और इंडिगो के लिए लागत नेतृत्व बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

घरेलू बाजार में 60 प्रतिशत से ज्यादा है इंडिगो की हिस्सेदारी

बताते चलें कि इंडिगो की घरेलू बाजार में 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है और इस समय वो 40 से ज्यादा विदेशी शहरों सहित 130 से ज्यादा गंतव्यों को जोड़ने वाली लगभग 2300 डेली फ्लाइट्स ऑपरेट कर रहा है। उन्होंने कहा, ''आमतौर पर भारतीय बाजार अभी भी सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी बाजारों में से एक है, कीमतें ऊपर-नीचे होती रहती हैं। परिचालन की लागत और परिचालन से आय के बीच एक संबंध होना चाहिए।''

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement