Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुझे जेल में मरने दिया जाए... जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल ने क्यों कही यह बात?

मुझे जेल में मरने दिया जाए... जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल ने क्यों कही यह बात?

Jet Airways Founder Naresh Goyal : नरेश गोयल की शनिवार को मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट में पेशी थी। इस दौरान वे बहुत कमजोर नजर आए। वे पेशी के दौरान कांप रहे थे। उन्होंने बताया कि वे अपने घुटने मोड़ नहीं पाते और पेशाब करने में असहनीय दर्द होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय जेल में मरने दिया जाए।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 07, 2024 10:03 IST, Updated : Jan 07, 2024 10:03 IST
जेट एयरवेज फाउंडर...- India TV Paisa
Photo:FILE जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल (Jet Airways Founder Naresh Goyal) ने हाथ जोड़कर कोर्ट से कहा है कि उन्होंने लाइफ की हर उम्मीद खो दी है और ऐसे में जीने से बेहतर जेल में मर जाना है। शनिवार को मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट में पेशी के दौरान भावुक हुए गोयल ने यह बात कही। नरेश गोयल 538 करोड़ रुपये के केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में जेल में हैं। ईडी ने कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में नरेश गोयल को पिछले साल 1 सितंबर को गिरफ्तार किया था। गोयल इस समय मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। शनिवार को हुई पेशी के दौरान गोयल की आंखों में आंसू आ गए थे। कोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार उन्होंने कहा, 'मैं अपनी पत्नी अनीता को बहुत मिस करता हूं, जो कैंसर के एडवांस स्टेज में है। मैं जीवन की हर उम्मीद खो चुका हों और ऐसी स्थिति में जीने से बेहतर है, जेल में मर जाऊं।'

पेशी के दौरान कांप रहे थे गोयल

गोयल ने कोर्ट को बताया कि उनकी हेल्थ बहुत खराब है। पेशी के दौरान वे कांप भी रहे थे। इस पर कोर्ट ने कहा कि उनकी हेल्थ का पूरा ध्यान रखा जाएगा और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। जेट एयरवेज के फाउंडर ने स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। साथ ही गोयल ने जज से कुछ मिनट की व्यक्तिगत सुनवाई का अनुरोध भी किया था, जिसे जज ने मान लिया।

मोड़ नहीं पाते घुटने, पेशाब में आता है खून

विशेष न्यायाधीश एम जी देशपांडे ने बताया, 'मैंने गोयल को ध्यान से सुना। उनका शरीर कांप रहा था। उन्हें खड़े होने के लिए मदद की जरूरत पड़ रही थी। गोयल ने बताया कि उनके घुटनों में सूजन और दर्द है, जिससे वे उन्हें मोड़ नहीं पाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पेशाब करते समय भी बड़ा दर्द होता है और कभी कभी इसके साथ खून भी निकलता है। गोयल ने कोर्ट को बताया कि अधिकतर बार उन्हें हेल्प नहीं मिल पाती है। जेल स्टाफ की भी मदद करने की अपनी लिमिटेशन है।'

अस्पताल ना ले जाकर जेल में मरने दें

गोयल ने कोर्ट से कहा, 'मैं काफी कमजोर हो गया हूं और मुझे जेजे अस्पताल रेफर करने का कोई मतलब नहीं है। जेल से अस्पताल तक की यात्रा थकाऊ है, जिसे मैं सहन नहीं कर सकता। अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है। मुझे जेजे अस्पताल नहीं भेजा जाए और जेल मे ही मरने दिया जाए।' गोयल का बयान सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा और उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement