Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. JioHotstar में मर्ज हुआ जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार, जानें यूजर्स को क्या होगा फायदा

JioHotstar में मर्ज हुआ जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार, जानें यूजर्स को क्या होगा फायदा

जियोहॉटस्टार के सीईओ (डिजिटल) किरण मणि ने कहा, ''जियोहॉटस्टार का मूल एक प्रभावी दृष्टिकोण है जो बेहतरीन मनोरंजन को सभी भारतीयों के लिए वास्तव में सुलभ बनाएगा। अनंत संभावनाओं का हमारा वादा ये सुनिश्चित करता है कि मनोरंजन अब एक विशेषाधिकार नहीं बल्कि सभी के लिए एक साझा अनुभव है।''

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 14, 2025 11:28 IST, Updated : Feb 14, 2025 11:28 IST
Jio Cinema and Disney+Hotstar merged into JioHotstar, know what will be the benefit to the users
Photo:JIOHOTSTAR JioHotstar पर मिलेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी का मजा

वायकॉम18 का जियो सिनेमा और स्टार इंडिया का डिज्नी+हॉटस्टार आज से जियोहॉटस्टार बन चुका है। वायकॉम18 और स्टार इंडिया के सफल मर्जर के बाद 14 फरवरी, 2025 से दोनों कंपनियों का नया जॉइंट वेंचर लाइव हो गया है। कंपनी के एक बयान के अनुसार, करीब 3 लाख घंटे के एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग और 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ जियोहॉटस्टार अलग-अलग ऑडिएंस की जरूरतों के हिसाब से शानदार मेंबरशिप प्लान्स लेकर आया है। जियोहॉटस्टार के मेंबरशिप प्लान्स की शुरुआती कीमत 149 रुपये है। बयान में कहा गया है कि जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक आसानी से अपने मौजूदा प्लान (सब्सक्रिप्शन) को जियोहॉटस्टार में एक्टिव कर पाएंगे। 

JioHotstar पर मिलेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी का मजा

जियोहॉटस्टार के सीईओ (डिजिटल) किरण मणि ने कहा, ''जियोहॉटस्टार का मूल एक प्रभावी दृष्टिकोण है जो बेहतरीन मनोरंजन को सभी भारतीयों के लिए वास्तव में सुलभ बनाएगा। अनंत संभावनाओं का हमारा वादा ये सुनिश्चित करता है कि मनोरंजन अब एक विशेषाधिकार नहीं बल्कि सभी के लिए एक साझा अनुभव है।'' कंपनी ने कहा, जियोहॉटस्टार हॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ पेशकश करेगा, जिसमें डिज्नी, एनबीसी यूनिवर्सल पीकॉक, वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी एचबीओ और पैरामाउंट शामिल होंगे। ये सभी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। प्लेटफॉर्म पर आईसीसी इवेंट्स, आईपीएल और डब्ल्यूपीएल जैसे क्रिकेट प्रतियोगिताएं भी प्रसारित की जाएंगी। 

JioHotstar यूजर्स को और क्या-क्या मिलेगा

इसके साथ ही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग और बीसीसीआई, आईसीसी और राज्य संघों के कार्यक्रमों के साथ अन्य क्रिक्रेट प्रतियोगिताएं, प्रीमियर लीग, विंबलडन समेत अन्य खेल आयोजन प्रो कबड्डी और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं का भी प्रसारण किया जाएगा। जियोहॉटस्टार के सीईओ (खेल) संजोग गुप्ता ने कहा, ''भारत में खेल सिर्फ खेल मात्र नहीं है, ये जुनून, अभिमान और साझा अनुभव है जो करोड़ों लोगों को एकजुट करता है। जियोहॉटस्टार फैंस के लिए इनकी लाइव स्ट्रीमिंग के साथ क्रांति ला रहा है, जिसमें बेस्ट टेक्नोलॉजी, रीच और इनोवेशन का संयोजन किया गया है।''

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement