Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बेंगलुरू, हैदराबाद और नागपुर के लिए शुरू होंगी नई फ्लाइट्स, इस एयरलाइन कंपनी ने की घोषणा

बेंगलुरू, हैदराबाद और नागपुर के लिए शुरू होंगी नई फ्लाइट्स, इस एयरलाइन कंपनी ने की घोषणा

कोल्हापुर से नई फ्लाइट सर्विस की शुरुआत कोल्हापुर हेडक्वार्टर वाली डायवर्सिफाइड संजय घोडावत ग्रुप की एयरलाइन की समर शेड्यूल नेटवर्क एक्सपेंशन प्लान का हिस्सा है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 11, 2025 21:25 IST, Updated : May 11, 2025 21:25 IST
flights, new flights, star air, mumbai, ahmedabad, Bengaluru, Hyderabad, Nagpur, airline company
Photo:STAR AIR 7 डेस्टिनेशन के लिए हर हफ्ते उड़ान भरेंगी 32 फ्लाइट्स

रीजनल एयरलाइन कंपनी स्टार एयर ने रविवार को कहा कि वो 15 मई से कोल्हापुर से बेंगलुरु, हैदराबाद और नागपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू करेगी। स्टार एयर फिलहाल कोल्हापुर से तीन जगहों- अहमदाबाद, मुंबई और तिरुपति के लिए हफ्ते में 16 फ्लाइट्स (डायरेक्ट और कनेक्टिंग) ऑपरेट करती है। इस एक्सपेंशन से एयरलाइन की कोल्हापुर से कनेक्टिंग डेस्टिनेशन की संख्या बढ़कर 7 हो जाएंगी, जिससे एयरलाइन कंपनी की साप्ताहिक आवृत्ति भी बढ़कर 28 हो जाएगी। स्टार एयर ने कहा कि 15 मई से वे अपने मौजूदा मुंबई-कोल्हापुर-मुंबई और कोल्हापुर-अहमदाबाद-कोल्हापुर रूट पर 50 सीट वाले एम्ब्रेयर ईआरजे-145 प्लेन को ‘बिजनेस’ क्लास के 76 सीट वाले ईआरजे-175 विमान से बदल देगी। 

7 डेस्टिनेशन के लिए हर हफ्ते उड़ान भरेंगी 32 फ्लाइट्स

एक बयान के अनुसार, कोल्हापुर से नई फ्लाइट सर्विस की शुरुआत कोल्हापुर हेडक्वार्टर वाली डायवर्सिफाइड संजय घोडावत ग्रुप की एयरलाइन की समर शेड्यूल नेटवर्क एक्सपेंशन प्लान का हिस्सा है। एयरलाइन ने कहा कि 3 जून से वे कोल्हापुर से 7 डेस्टिनेशन- अहमदाबाद, मुंबई, तिरुपति, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर और किशनगढ़ के लिए 32 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी। स्टार एयर के सीईओ कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा, “कोल्हापुर से हमारा एक्सपेंशन ज्यादा रीजनल सेंटरों को जोड़ने की रणनीतिक पहल है। हमारे बढ़ते फ्लीट के साथ, स्टार एयर भारत के हृदयस्थल में संपर्क की कमी को पूरा करने के लिए तैयार है।”

भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से उत्तर भारत में विमान सेवाएं प्रभावित

बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की वजह से उत्तर भारत की कई फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य है, लेकिन हवाई क्षेत्र के बदलते परिदृश्य के चलते कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं और सुरक्षा बढ़ाए जाने से सुरक्षा जांच प्रक्रिया में पहले से ज्यादा समय लग सकता है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ये जानकारी दी।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement