Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नई म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश का मौका, निवेशक एनर्जी सेक्टर में ग्रोथ का उठा सकते हैं फायदा

नई म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश का मौका, निवेशक एनर्जी सेक्टर में ग्रोथ का उठा सकते हैं फायदा

सरकार का फोकस भारत की एनर्जी सिक्योरिटी को बेहतर बनाने पर है, जिसके तहत 2030 तक नेचुरल गैस की हिस्सेदारी को दोगुना से भी अधिक बढ़ाकर एनर्जी मिक्स में 15 फीसदी किया जाएगा। सरकार की योजना वित्त वर्ष 24-28 के बीच सालाना 50 गीगावाट रिन्‍यूएबल एनर्जी कैपेसिटी के लिए बोलियां आमंत्रित की है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 25, 2025 19:43 IST, Updated : Jan 25, 2025 19:43 IST
NFO
Photo:FILE नई म्यूचुअल फंड स्कीम

बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO), बड़ौदा बीएनपी पारिबा एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड लॉन्च किया है। यह एनएफओ 21 जनवरी से खुल गया है। यह एनएफओ 4 फरवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। यानी निवेशक 4 फरवरी तक इसमें पैसा लगा सकते हैं। यह स्‍कीम निवेशकों को लगातार ग्रोथ कर रहे एनर्जी सेक्टर से कमाई का मौका उपलब्ध कराएगा, क्योंकि भारत एक विकासशील से विकसित अर्थव्यवस्था में बदल रहा है। भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में अगले 5 सालों में 1.9 गुना ग्रोथ का अनुमान है, इसलिए भारत की एनर्जी डिमांड भी 1.7 गुना बढ़ने की संभावना है। इसके चलते आने वाले दिनों में देश में एनर्जी की डिमांग तेजी से बढ़ेगी। 

भारत में एनर्जी की बढ़ रही है डिमांड

चीन में 2003 और 2023 के बीच, प्रति व्यक्ति एनर्जी कंजम्पशन 1.5 मेगावाट घंटे (MWh) से बढ़कर 6.6 मेगावाट घंटे (MWh) हो गया, जो जीडीपी विस्तार से जुड़ी मजबूत ग्रोथ को दर्शाता है। इसी तरह, दक्षिण कोरिया में एनर्जी कंजम्पशन ने भी जीडीपी में प्रति व्यक्ति ग्रोथ के अनुसार रही है। भारत अब इसी तरह की ग्रोथ की राह पर है, जिसमें घरों, खेती, इंडस्‍ट्री, कमर्शियल प्रतिष्ठानों और इंफ्रास्ट्रक्चर में एनर्जी की व्यापक डिमांड है।

कहां लगेगा फंड का पैसा?

अर्थव्यवस्था की मांग को पूरा करने के लिए एनर्जी के सोर्स में कोयला, कच्चा तेल, गैस, न्‍यूक्लियर, सोलर, विंड, हाइड्रो, जियोथर्मल और हाइड्रोजन शामिल हैं। बड़ौदा बीएनपी पारिबा एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड अपने एसेट्स का कम से कम 80 फीसदी हिस्सा ट्रेडिशनल और न्‍यू एनर्जी की खोज, उत्पादन, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसपोर्टेशन और प्रोसेसिंग में शामिल हर मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के इक्विटी विकल्‍पों में आवंटित करेगा। यह योजना ट्रेडिशनल एनर्जी चेन के साथ-साथ न्‍यू एनर्जी ट्रांजिशन में निवेश के अवसरों पर फोकस करेगी। भारतीय एनर्जी डिमांड एक सेकुलर स्‍टोरी है, जो भारत के मिडिल क्‍लास के आकार को दोगुना करने, हायर इनकम से प्रेरित जीवनशैली में बदलाव और एनर्जी ट्रांजिशन से प्रेरित होगी।

ऐतिहासिक रूप से मजबूत प्रदर्शन

बड़ौदा बीएनपी पारिबा एएमसी द्वारा की गई रिसर्च में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि निफ्टी एनर्जी टीआरआई ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाली 3, 5, 7 और 10 साल की अवधि में निफ्टी 500 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है। यह लॉन्‍ग टर्म के लिए बेहतर प्रदर्शन एनर्जी थीम की क्षमता को दिखाता है,  जो समय के साथ निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न दे सकता है। सुरेश सोनी ने कहा कि हमारा बड़ौदा बीएनपी पारिबा एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड 3 साल या उससे अधिक की होल्डिंग अवधि वाले इक्विटी निवेशकों के लिए आदर्श माना जा सकता है। इस प्रमुख सेक्टर पर सरकार के फोकस को ध्यान में रखते हुए, एनर्जी सेक्टर को बढ़ावा देने वाली कई केंद्र सरकार की योजनाएं वर्तमान में चल रही हैं, जिनमें उच्च दक्षता वाले सोलर मॉड्यूल पर उत्पादन से जुड़ा प्रोत्साहन (पीएलआई), नेशनल सोलर मिशन रूफटॉप स्‍कीम, बैटरी एनर्जी स्‍टोरेल सिस्‍टम्‍स के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग और नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शामिल हैं।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement