Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Edible Oil Prices : MSP से नीचे बिक रही हैं मूंगफली, सोयाबीन और सूरजमुखी की फसलें, जानिए क्या हैं तेल के भाव

Edible Oil Prices : MSP से नीचे बिक रही हैं मूंगफली, सोयाबीन और सूरजमुखी की फसलें, जानिए क्या हैं तेल के भाव

सूरजमुखी एमएसपी से लगभग 20 प्रतिशत नीचे दाम पर, मूंगफली एमएसपी से 22-23 प्रतिशत नीचे दाम पर, बिक रहा है। सरसों के मामले में स्थिति बेहतर है और बाजार के मांग और आपूर्ति के नियम से इसमें कारोबार जारी है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 14, 2025 23:36 IST, Updated : Feb 14, 2025 23:36 IST
खाद्य तेल
Photo:FILE खाद्य तेल

विदेशों में तेजी आने के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव में तेजी रही। इस तेजी के बावजूद हाजिर बाजार में मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, जैसी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे दाम पर बिक रही हैं। मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 3.30 बजे बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि शिकागो एक्सचेंज में गुरुवार रात भी पौने दो प्रतिशत की तेजी रही थी और अभी भी यहां मजबूती जारी है। बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातित सोयाबीन डीगम तेल को आयातक, आयात की लागत से अभी भी 4-5 प्रतिशत नीचे दाम पर बेचना जारी रखे हैं, क्योंकि उनके सामने धन की समस्या है।

4,892 रुपये क्विंटल है सोयाबीन का एमएसपी

सोयाबीन का एमएसपी 4,892 रुपये क्विंटल है और हाजिर बाजार का दाम 15-18 प्रतिशत नीचे यानी लगभग 4,000 रुपये क्विंटल है। सूरजमुखी एमएसपी से लगभग 20 प्रतिशत नीचे दाम पर, मूंगफली एमएसपी से 22-23 प्रतिशत नीचे दाम पर, बिक रहा है। सरसों के मामले में स्थिति बेहतर है और बाजार के मांग और आपूर्ति के नियम से इसमें कारोबार जारी है। सूत्रों ने कहा कि विगत तीन दिनों में भारतीय कपास निगम (सीसीआई) ने कपास नरमा के दाम में 225 रुपये की वृद्धि की है। हाजिर दाम में इस मजबूती के बावजूद वायदा कारोबार में गुरुवार को बिनौला खल का भाव लगभग आधा फीसदी और आज लगभग एक प्रतिशत तोड़ा गया है। लेकिन सीसीआई अब वायदा कारोबार के झांसे में ना आकर सही दाम पर नरमा खरीद रहा है और बिनौला सीड का दाम घटाया नहीं है, क्योंकि हरियाणा, पंजाब में कपास नरमा के दाम मजबूत हैं।

सूत्रों ने कहा कि जब कम उत्पादन की वजह से हाजिर बाजार मजबूत है तो वायदा कारोबार में दाम तोड़ने वाले लोगों की शिनाख्त की जानी चाहिये। इस बात की भी जांच होनी चाहिये कि इसमें किसी तेल संगठन के पदाधिकारी का हाथ तो नहीं है। अक्सर ऐसे चंद लोग ही वायदा कारोबार की वकालत करते नजर आते हैं।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

  • सरसों तिलहन - 6,125-6,225 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली - 5,425-5,750 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,200 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,165-2,465 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों तेल दादरी- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की घानी- 2,295-2,395 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची घानी- 2,295-2,420 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 13,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन दाना - 4,275-4,325 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन लूज- 3,975-4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement