Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 1 साल में पैसा 2.5 गुना करने वाली इस PSU कंपनी को मिला बड़ा सोलर प्रोजेक्ट, होगा 7436 करोड़ का निवेश

1 साल में पैसा 2.5 गुना करने वाली इस PSU कंपनी को मिला बड़ा सोलर प्रोजेक्ट, होगा 7436 करोड़ का निवेश

PSU Share: सरकारी कंपनी एसजेवीएन ने नई सोलर परियोजना के लिए बोली जीती है। इस योजना में 7000 करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा।

Abhinav Shalya Written By: Abhinav Shalya
Published on: March 07, 2024 22:45 IST
SJVN- India TV Paisa
Photo:FILE SJVN

SJVN Share News: सरकारी बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन की सहयोगी कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी ने 1,352 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं हासिल की हैं। इसमें 7,436 करोड़ रुपये का निवेश होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसजेवीएन को 1,352 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं विकसित करने के लिए परियोजना आवंटन पत्र मिले हैं। इन परियोजनाओं का विकास एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लि.करेगी। 

7436 करोड़ का होगा निवेश

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि एसजेवीएन की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गीता कपूर ने कहा कि 1,352 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं महाराष्ट्र के नासिक, सोलापुर, अहमदनगर और पुणे में मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना दो के तहत विकसित की जाएंगी। एमएसईबी एग्रो पावर लिमिटेड, महाराष्ट्र की निविदा में प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लि.को परियोजनाएं मिली हैं। इन सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास पर कुल निवेश लगभग 7,436 करोड़ रुपये होगा। 

एक साल में 2.5 गुना हुआ पैसा

एसजेवीएन उन कुछ चुनिंदा शेयरों में से एक है, जिसने पिछले एक साल में निवेशकों के पैसे को 2.5 गुना किया है। बीते एक वर्ष में शेयर ने निवेशकों को 264 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में शेयर ने 89 प्रतिशत और बीते एक महीने में 19 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 2,938 करोड़ रुपये की आय हुई थी और इस दौरान 1,359 करोड़ रुपये का मुनाफा कंपनी को हुआ था। दिसंबर तिमाही की बात करें तो कंपनी ने इस दौरान 543 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी और अक्टूबर से दिसंबर तक कंपनी को 139 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement