Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कतर एयरवेज फिर शुरू करेगी ग्लोबल फ्लाइट्स; एयर इंडिया-AI एक्सप्रेस ने भी मिडिल ईस्ट के लिए उड़ानें बहाल कीं

कतर एयरवेज फिर शुरू करेगी ग्लोबल फ्लाइट्स; एयर इंडिया-AI एक्सप्रेस ने भी मिडिल ईस्ट के लिए उड़ानें बहाल कीं

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी मंगलवार को क्रमशः मध्य पूर्व के लिए अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दीं। इराकी एयर स्पेस भी फिर से खुल गया है और अब फ्लाइ्ट्स का आना-जाना शुरू हो गया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 24, 2025 22:58 IST, Updated : Jun 24, 2025 23:01 IST
एयर इंडिया ने कहा कि वह धीरे-धीरे मध्य पूर्व के लिए फ्लाइट्स फिर से शुरू करेगी।
Photo:FILE एयर इंडिया ने कहा कि वह धीरे-धीरे मध्य पूर्व के लिए फ्लाइट्स फिर से शुरू करेगी।

इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर के बाद कतर एयरवेज ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा है कि एयरलाइंस की टीमें कतर राज्य में हवाई क्षेत्र के फिर से खुलने के बाद यात्रियों की सहायता के लिए ध्यान और देखभाल के साथ काम कर रही हैं। हम 170 से अधिक गंतव्यों के अपने वैश्विक नेटवर्क को बहाल करने की प्रक्रिया में हैं। कतर एयरवेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जानकारी शेयर की। इधर भारत में भी घरेलू एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी मिडिल ईस्ट के लिए फ्लाइट्स की शुरू कर  दी है। इसके अलावा, इराकी एयर स्पेस भी फिर से खुल गया है और अब फ्लाइ्ट्स का आना-जाना शुरू हो गया है।

एयर इंडिया की मध्य पूर्व के लिए सेवाएं फिर शुरू

पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार को क्रमशः मध्य पूर्व के लिए अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दीं, जिनमें क्रमशः दुबई और मस्कट के लिए फ्लाइट्स शामिल हैं, क्योंकि इस क्षेत्र के देशों ने अपने एयर स्पेस फिर से खोल दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि एयर इंडिया दिल्ली-दुबई उड़ान और एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली-मस्कट सेवा संचालित कर रही है।मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के साथ, खासकर ईरान द्वारा कतर में अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल दागे जाने के बाद, इस क्षेत्र के कुछ देशों ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए, जिससे कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और कैंसिल किया गया, जिनमें भारतीय एयरलाइंस भी शामिल हैं।

अधिकांश ऑपरेशन 25 जून से 

एयर इंडिया ने कहा कि वह धीरे-धीरे मध्य पूर्व के लिए फ्लाइट्स फिर से शुरू करेगी क्योंकि इस क्षेत्र में एयर स्पेस धीरे-धीरे फिर से खुल रहे हैं और अधिकांश ऑपरेशन 25 जून से फिर से शुरू होंगे। एयरलाइन ने कहा कि यूरोप से आने-जाने वाली उड़ानें, जिन्हें पहले कैंसिल कर दिया गया था, आज से धीरे-धीरे फिर से शुरू की जा रही हैं, जबकि अमेरिका और कनाडा के पूर्वी तट से आने-जाने वाली सेवाएं जल्द से जल्द फिर से शुरू होंगी।

24 जून से ये फ्लाइट्स फिर शुरू हुईं

एयर इंडिया एक्सप्रेस, जो मध्य पूर्व के सबसे बड़े ऑपरेटरों में से एक है, ने भी कहा कि वह मंगलवार से मस्कट, रियाद और जेद्दा के लिए उड़ानों के साथ मध्य पूर्व के लिए क्रमिक रूप से सेवाएं फिर से शुरू कर रही है। एयरलाइन मध्य पूर्व के 13 शहरों के लिए उड़ान भरती है, जो हर सप्ताह लगभग 900 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। एयरलाइन ने कहा कि वह मंगलवार से मध्य पूर्व के लिए अपने परिचालन को फिर से शुरू कर रही है क्योंकि इस क्षेत्र में हवाई क्षेत्र फिर से खुल रहे हैं। मंगलवार से इस क्षेत्र के लिए हमारी पहली उड़ान दिल्ली-मस्कट मार्ग पर होगी, इसके बाद मुंबई-मस्कट, कोझीकोड-मस्कट, कोझीकोड-रियाद और जयपुर-जेद्दा रूट पर सेवाएं होंगी। दुबई, अबू धाबी, शारजाह, अल ऐन और रस अल खैमाह सहित - के साथ-साथ मध्य पूर्व के अन्य शहरों के लिए एयरलाइन की फ्लाइट्स बुधवार से निर्धारित हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement