Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Israel Iran War: सीजफायर के बाद ईरान ने कर दी मिसाइलों की बौछार, भड़क गया इजरायल

Israel Iran War: सीजफायर के बाद ईरान ने कर दी मिसाइलों की बौछार, भड़क गया इजरायल

इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर को अभी कुछ घंटे ही हुए हैं। इस बीच ईरान ने एक बार फिर इजरायल पर मिसाइलें दाग दी हैं। ईरान की ओर से किए गए हमलों के बाद इजराइल में सायरन की आवाजें सुनी गई हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 24, 2025 14:17 IST, Updated : Jun 24, 2025 14:34 IST
ईरान ने इजरायल पर किया मिसाइलों से हमला
Image Source : AP ईरान ने इजरायल पर किया मिसाइलों से हमला

Iran Attack Israel: इजरायल ने कहा है कि मंगलवार को संघर्ष विराम शुरू होने के ढाई घंटे बाद ईरान की ओर से मिसाइल हमले किए गए हैं। हमलों के कारण पूरे उत्तर इजराइल में सायरन की आवाज सुनी गई हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित संघर्ष विराम प्रस्ताव को इजरायल और ईरान द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद ये हालिया हमले हुए हैं। संघर्ष विराम प्रभावी होने के तीन घंटे से भी कम समय बाद ईरान ने मिसाइलें दागी हैं।

इजरायल देगा जवाब

ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों को बाद इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इजरायली सेना को कड़ा जवाब देने का निर्देश दिया है। काट्ज ने कहा कि संघर्ष विराम के प्रभावी होने के बाद मिसाइल हमले करके ईरान ने इसका पूरी तरह से उल्लंघन किया है। काट्ज ने कहा कि उन्होंने इजरायल की सेना को ईरान के अर्द्धसैनिक बलों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर निशाना बनाकर हमले शुरू करने का निर्देश दिया है। 

इजरायल और ईरान ने स्वीकार किया है संघर्ष विराम का प्रस्ताव

बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया था जिसे दोनों देशों ने स्वीकार कर लिया है। ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को खत्म करने के इरादे से इजरायल के हमले और उसके तीन परमाणु केंद्रों पर अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने जवाबी मिसाइल हमले किए थे। 

जानें इजरायल ने क्या कहा था?

इससे पहले इजरायल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह कहा गया था कि इजरायल स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे तक युद्ध विराम का परीक्षण करेगा। इजरायल शाम 7 बजे तक ईरान में कोई सैन्य अभियान नहीं चलाएगा और लंबे समय तक युद्ध विराम की घोषणा करने से पहले तेहरान की प्रतिक्रिया पर नजर रखेगा। 

जानें किसने कहा कांप जाएगा तेहरान

ईरान के मिसाइल हमलों के बाद इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोत्रिच ने सख्त तेवर दिखाए हैं। बेजालेल ने कहा है कि इजरायली सेना के जवाबी हमलों से तेहरान कांप जाएगा। इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल ने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल के खतरों को दूर किया है।  

यह भी पढ़ें:

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement