Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल के अशदोद शहर में हुआ ईरानी मिसाइल का हमला, सामने आया LIVE VIDEO

इजरायल के अशदोद शहर में हुआ ईरानी मिसाइल का हमला, सामने आया LIVE VIDEO

ईरान की ओर से इजरायल पर लगातार मिसाइल अटैक किए जा रहे हैं। ईरान ने इजरायल के अशदोद शहर पर मिसाइल हमला किया है जिसका वीडियो सामने आया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 23, 2025 17:22 IST, Updated : Jun 23, 2025 20:59 IST
IRAN
Image Source : VIDEO SCREENGRAB हमले का वीडियो सामने आया

Iran Missile Attack In Israel: इजरायल और ईरान दोनों एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच जारी जंग में अब अमेरिका की भी एंट्री हो चुकी है। अमेरिका की ओर से किए गए हमलों के बाद ईरान ने सोमवार को इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी हैं। इजरायल पर हुए ऐसे ही एक मिसाइल अटैक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में ईरान की तरफ से दागी गई मिसाइल के बाद का खतरनाक मंजर देखा जा सकता है। 

देखें ईरानी मिसाइल हमले को वीडियो 

ईरानी मिसाइल ने इजरायल के अशदोद शहर को निशाना बनाया है। वीडियो में मिसाइल अटैक होने के बाद पत्थर और धूल के गुबार को हवा में उड़ते हुए देखा जा सकता है। मिसाइल सड़क पर चलती गाड़ी से थोड़ी दूर ही फटी थी। ईरान की तरफ से दागी गई मिसाइल से हुए धमाके का वीडियो कार के डैशबोर्ड पर लगे कैमरे से रिकॉर्ड हुआ है।

इजरायल ने भी किए हमले

इस बीच इजरायल की ओर से भी ईरान में हमले किए गए हैं। इजरायल ने तेहरान में एविन जेल सहित ईरानी सरकार के प्रतिष्ठानों पर हमला किया है। इजरायल ने ईरान के पैरामिलिट्री रिवोल्यूशनरी गार्ड के सुरक्षा मुख्यालय, शहर के फलस्तीन स्क्वायर समेत पैरामिलिट्री बासिज वॉलंटियर कोर बिल्डिंग को भी निशाना बनाया है। इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ईरानी तानाशाह को इजरायल पर हमला करने के लिए पूरी ताकत से दंडित किया जाएगा।

जानें कितने लोगों की हुई मौत

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायली सेना ने ईरान के पश्चिमी, पूर्वी और मध्य हिस्सों में स्थित छह सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में 15 एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर्स को तबाह कर दिया गया है। IDF के अनुसार, इस मिशन में रिमोटली ऑपरेटेड एयरक्राफ्ट का उपयोग हुआ और रनवे, अंडरग्राउंड बंकर और F-14, F-5, AH-1 हेलिकॉप्टरों सहित एक रिफ्यूलिंग प्लेन को भी निशाना बनाया गया। ये सभी विमान इजरायली के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार किए जा रहे थे। ईरान पर इजरायल के हमलों में कम से कम 950 लोग मारे गए हैं और 3,450 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी अमेरिका के मानवाधिकार संगठन की ओर से दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement