Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश के बैंकिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए RBI की बड़ी पहल, 2002 से जुड़ा है कनेक्शन

देश के बैंकिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए RBI ने की बड़ी पहल, 2002 से जुड़ा है कनेक्शन

RBI Initiative: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के बैंकिंग सिस्टम को एडवांस बनाने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन वाली एक खास डेटा सिस्टम शुरू किया है। यह आने वाले समय में कई जरूरतों को पूरा करने का काम करेगी।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jun 30, 2023 16:20 IST, Updated : Jun 30, 2023 16:20 IST
RBI- India TV Paisa
Photo:FILE RBI

RBI CIMS: देश के बैंकिंग सिस्टम को मजबूत करने और उसकी निगरानी करने का आरबीआई हरसंभव प्रयास करता रहता है। इसी संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक के लेटेस्ट डेटा प्रणाली सीआईएमएस पर पहले कमर्शियल बैंक अपने आंकड़े भेजना शुरू करेंगे और फिर शहरी सहकारी बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां भी इसका हिस्सा बनेंगी। दास ने रिजर्व बैंक के मुख्यालय में आयोजित 17वीं सांख्यिकी दिवस संगोष्ठी में 'केंद्रीकृत सूचना प्रबंधन प्रणाली' (सीआईएमएस) का उद्घाटन करते हुए कहा कि आरबीआई की नेक्स्ट जेनरेशन वाली इस डेटा सिस्टम पर शुरुआती दौर में कमर्शियल बैंक सूचनाएं भेजना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे शहरी सहकारी बैंक (यूसीबी) और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) भी इस प्रणाली पर अपने आंकड़े दर्ज कराने लगेंगे। 

दास ने दी जानकारी

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि सीआईएमएस के सक्रिय हो जाने के बाद जारी होने वाली पहली साप्ताहिक रिपोर्ट खुद केंद्रीय बैंक के अपने परिचालन और बैंकिंग एवं वित्तीय बाजारों के घटनाक्रम पर केंद्रित है। इसके आंकड़े इस प्रणाली में 23 जून को समाप्त सप्ताह तक दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि नई प्रणाली सार्वजनिक उपयोग के लिए अधिक आंकड़ों की प्रोसेसिंग करेगी। इसके अलावा बाहरी यूजर्स भी इसके आंकड़ों का ऑनलाइन विश्लेषण कर पाएंगे। इसके साथ विनियमित इकाइयों की अपने पिछले आंकडों तक भी पहुंच होगी और वे सीआईएमएस में गुणवत्ता मानकों पर उनका आकलन कर पाएंगी। 

2002 से है कनेक्शन

दास ने कहा कि नई डेटा प्रणाली में आगे चलकर कुछ और नई सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। इसमें ईमेल-आधारित रिपोर्टिंग की सुविधा भी शामिल है। आरबीआई ने अपनी पहली डेटा प्रणाली के रूप में वर्ष 2002 में सीडीबीएमएस को अपनाया था। फिर नवंबर 2004 में अर्थव्यवस्था पर केंद्रित सूचनाओं का एक बड़ा हिस्सा डीबीआईई पोर्टल पर भी डाल दिया गया था। समय बीतने के साथ यह प्रणाली वित्तीय एवं बैंकिंग आंकड़ों के एक सघन प्रबंधन एवं प्रोसेसिंग केंद्र के रूप में तब्दील हो गया। मई 2023 में आरबीआई की डेटा प्रणाली डीबीआईई को 2.5 लाख से अधिक हिट मिले थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement