Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SpiceJet को तीसरी तिमाही में हुआ दमदार मुनाफा, जानें तीन महीने में कितना रहा रेवेन्यू

SpiceJet को तीसरी तिमाही में हुआ दमदार मुनाफा, जानें तीन महीने में कितना रहा रेवेन्यू

साल 2024 की दिसंबर तिमाही में, स्पाइसजेट कई चुनौतियों का सामना कर रही थी, ने योग्य संस्थागत निवेशकों से 3,000 करोड़ रुपये जुटाए।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 26, 2025 22:03 IST, Updated : Feb 26, 2025 22:03 IST
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के रिजल्ट पहले मंगलवार को घोषित होने थे।
Photo:FILE चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के रिजल्ट पहले मंगलवार को घोषित होने थे।

घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट ने दिसंबर 2024 में खत्म तीसरी तिमाही में 26 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। एयरलाइन को समग्र बेहतर प्रदर्शन ने काफी सपोर्ट किया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरलाइन ने एक साल पहले की अवधि में 300 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। स्पाइसजेट ने कहा कि मजबूत यात्री मांग, बेहतर यील्ड और बढ़ी हुई ऑपरेशन दक्षता के चलते कुल राजस्व 35 प्रतिशत बढ़कर 1,651 करोड़ रुपये हो गया। यात्री लोड फैक्टर (पीएलएफ) 87 प्रतिशत प्रभावशाली रहा।

कुल राजस्व 1,077 करोड़ रुपये रहा

खबर के मुताबिक, स्पाइसजेट का 2024 सितंबर तिमाही में इसका कुल राजस्व 1,077 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 को खत्म तीन महीनों के लिए रिपोर्ट किए गए 2,149 करोड़ रुपये की तुलना में, लेटेस्ट दिसंबर तिमाही में कुल राजस्व कम है। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के रिजल्ट मंगलवार को घोषित होने थे। हालांकि, बुधवार को 12.51 बजे बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक दोपहर 1.30 बजे शुरू हुई और मंगलवार रात 11.50 बजे खत्म हुई। 2024 की दिसंबर तिमाही में, एयरलाइन, जो कई चुनौतियों का सामना कर रही थी, ने योग्य संस्थागत निवेशकों से 3,000 करोड़ रुपये जुटाए।

दिसंबर तिमाही में नेटवर्थ 70 करोड़ रुपये थी

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि एक दशक में पहली बार, कंपनी ने नेटवर्थ को पॉजिटिव बनाया- एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर जो हमारी टर्नअराउंड रणनीति की सफलता को रेखांकित करता है। अतीत हमारे पीछे है और अब हम स्पाइसजेट के लिए एक मजबूत, अधिक लचीला भविष्य बनाने पर दृढ़ता से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। नवीनतम दिसंबर तिमाही में नेटवर्थ 70 करोड़ रुपये थी। स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि विमानों को उतारने के लिए 170 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

प्रति सीट किलोमीटर उपलब्ध राजस्व बढ़ने की उम्मीद

स्पाइसजेट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी देबोजो महर्षि ने कहा कि मजबूत मांग और प्रभावी नेटवर्क अनुकूलन से वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में प्रति सीट किलोमीटर उपलब्ध राजस्व (RASK) में दोहरे अंकों की वृद्धि होने की उम्मीद है। नियामक फाइलिंग के मुताबिक, एयरलाइनों ने 31 दिसंबर, 2024 को खत्म तिमाही और नौ महीनों के दौरान क्रमशः 26.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (व्यापक आय के बाद) अर्जित किया और 270.83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा उठाया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement