Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Stock Market Live: शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स खुलते ही 350 अंक गिरा, इन शेयरों में बड़ा नुकसान

Stock Market Live: शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स खुलते ही 350 अंक गिरा, इन शेयरों ने कराया बड़ा नुकसान

सोमवार को जब अमेरिकी शेयर बाजार खुले तो यहां भी भयंकर गिरावट दर्ज की गई। डाओ जोंस 880 अंक लुढ़ककर 31,392 पर बंद हुआ है। नैस्डेक 4.7% और S&P 500 3.9% की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 14, 2022 10:28 IST
Stock Market - India TV Paisa
Photo:FILE

Stock Market 

Highlights

  • मंगलवार को सेंसेक्स 350 अंक लुढ़क गया वहीं निफ्टी भी 100 अंक लुढककर 15,674 पर खुला
  • सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार डाओ जोंस 880 अंक लुढ़ककर 31,392 पर बंद हुआ
  • सोमवार को सेंसेक्स 1456.74 पॉइंट या 2.68% की गिरावट के साथ 52,846.70 पर बंद हुआ

भारत के शेयर बाजार के लिए हफ्ते का दूसरा दिन भी बड़ी गिरावट के साथ शुरू हुआ। मंगलवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 350 अंक लुढ़क गया और 52,495 पर खुला। वहीं निफ्टी भी 100 अंक लुढककर 15,674 पर खुला। हालांकि बाजार में थोड़ी देर बार रिकवरी देखने को मिली। आज भी बाजारों पर अमेरिकी बाजारों की निराशा हावी होती दिख रही है। बता दें कि सेंसेक्स 1456.74 पॉइंट या 2.68% की गिरावट के साथ 52,846.70 पर और निफ्टी 427.40 पॉइंट या 2.64% की गिरावट के साथ 15,774.40 पर बंद हुआ था। 

मंगलवार को बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट फाइनेंशिल सर्विस स्टॉक्स में है। हालांकि मेटल, मीडिया और फार्मा सेक्टर के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। ऑटो स्टॉक्स भी फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल दोनों इंडेक्स में करीब 0.50% की गिरावट है।

इन शेयरों में सबसे अधिक नुकसान

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और एचडीएफसी शुरुआती कारोबार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एमएंडएम और बजाज फिनसर्व में बढ़त देखी गई। 

अमेरिकी बाजारों में जारी है गिरावट 

अमेरिकी बाजार में शुक्रवार से ही गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार शाम पेश हुए महंगाई के आंकड़े 8 साल में सर्वाधिक थे। जिसके बाद भारतीय बाजारों में सोमवार को हाहाकार मचने की आशंका जताई जा रही थी। सोमवार को ऐसा ही हुआ। वहीं सोमवार को जब अमेरिकी शेयर बाजार खुले तो यहां भी भयंकर गिरावट दर्ज की गई। डाओ जोंस 880 अंक लुढ़ककर 31,392 पर बंद हुआ है। नैस्डेक 4.7% और S&P 500 3.9% की गिरावट के साथ बंद हुआ है। S&P 500 ऊंचाई से 21% तक गिर चुका है तो वहीं नैस्डेक ऊंचाई से 33% नीचे है। वहीं यूरोपीय बाजार भी अमेरिकी मंदी के डर से सहमे हुए हैं। 

घटती महंगाई देगी सपोर्ट?

सोमवार को जारी महंगाई के आंकड़े राहत देने वाले रहे हैं। खाने पीने के सामान से लेकर फ्यूल और बिजली की महंगाई कम होने से महंगाई दर घटी है। सोमवार को जारी किए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर मई में घटकर 7.04% हो गई। खाद्य महंगाई दर 8.38% से घटकर 7.97% हो गई। हालांकि यह लगातार पांचवां महीना है, जब महंगाई दर RBI की 6% की ऊपरी लिमिट के पार रही है। 

विदेशी निवेशकों की बिकवाली

विदेशी निवेशक (FPI) नौ महीने से घरेलू बाजार में बिकवाली कर रहे हैं। सोमवार को भी इन्होंने 4,890.71 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। जून में अब तक 18,152 करोड़ रुपए और इस साल अब तक 1,94,020 करोड़ रु. के शेयर बेच चुके हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement