महाराष्ट्र जीएसटी के अधिकारियों ने प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक के अलग-अलग दफ्तरों में तलाशी अभियान चलाया है। मुंबई के इस प्राइवेट बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में तलाशी की जानकारी दी है। बैंक ने फाइलिंग में बताया कि जीएसटी अधिकारियों ने सोमवार, 3 मार्च को उनके 3 अलग-अलग ऑफिसों की तलाशी शुरू की है। बैंक ने कहा, ‘‘जीएसटी अधिकारियों की कार्यवाही जारी है और उनके अनुरोध के अनुसार बैंक आंकड़े उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग कर रहा है।’’बताते चलें कि आरबीएल बैंक के खिलाफ ये कार्रवाई महाराष्ट्र जीएसटी (MGST) एक्ट, 2017 के सेक्शन 67 के तहत की गई है।
आज शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयरों में दिखी बड़ी गिरावट
तलाशी की खबरों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान आरबीएल बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आज बीएसई पर बैंक के शेयर 2.8 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 150.65 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में बैंक के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखी गई और अंत में आरबीएल बैंक के शेयर बीएसई पर 0.45 रुपये (0.29%) की गिरावट के साथ 155.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। बताते चलें कि सोमवार को बैंक के शेयर 154.95 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और आज मामूली बढ़त लेकर 155.10 रुपये के भाव पर खुले थे।
1 साल में 43.29 प्रतिशत गिर चुका है शेयर का भाव
मंगलवार को कारोबार के दौरान आरबीएल बैंक के शेयर बीएसई पर 156.70 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 150.65 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। बताते चलें कि इस प्राइवेट बैंक के शेयरों का भाव 52 वीक लो के करीब है। आरबीएल बैंक के शेयरों का 52 वीक हाई 277.30 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 146.00 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, आरबीएल बैंक के शेयरों में पिछले 1 साल में 43.29 प्रतिशत (118.30 रुपये) की गिरावट दर्ज की गई है। आरबीएल बैंक का मौजूदा नेटवर्थ 9,421.80 करोड़ रुपये है।



































