Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस प्राइवेट बैंक पर हेराफेरी का शक, GST अधिकारियों ने चलाया तलाशी अभियान

इस प्राइवेट बैंक पर हेराफेरी का शक, GST अधिकारियों ने चलाया तलाशी अभियान

तलाशी की खबरों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान आरबीएल बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आज बीएसई पर बैंक के शेयर 2.8 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 150.65 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 04, 2025 06:06 pm IST, Updated : Mar 04, 2025 06:06 pm IST
GST, GST Officers, Maharashtra GST, RBL bank, RBL bank share price- India TV Paisa
Photo:FILE आज शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयरों में दिखी बड़ी गिरावट

महाराष्ट्र जीएसटी के अधिकारियों ने प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक के अलग-अलग दफ्तरों में तलाशी अभियान चलाया है। मुंबई के इस प्राइवेट बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में तलाशी की जानकारी दी है। बैंक ने फाइलिंग में बताया कि जीएसटी अधिकारियों ने सोमवार, 3 मार्च को उनके 3 अलग-अलग ऑफिसों की तलाशी शुरू की है। बैंक ने कहा, ‘‘जीएसटी अधिकारियों की कार्यवाही जारी है और उनके अनुरोध के अनुसार बैंक आंकड़े उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग कर रहा है।’’बताते चलें कि आरबीएल बैंक के खिलाफ ये कार्रवाई महाराष्ट्र जीएसटी (MGST) एक्ट, 2017 के सेक्शन 67 के तहत की गई है।

आज शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयरों में दिखी बड़ी गिरावट

तलाशी की खबरों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान आरबीएल बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आज बीएसई पर बैंक के शेयर 2.8 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 150.65 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में बैंक के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखी गई और अंत में आरबीएल बैंक के शेयर बीएसई पर 0.45 रुपये (0.29%) की गिरावट के साथ 155.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। बताते चलें कि सोमवार को बैंक के शेयर 154.95 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और आज मामूली बढ़त लेकर 155.10 रुपये के भाव पर खुले थे।

1 साल में 43.29 प्रतिशत गिर चुका है शेयर का भाव

मंगलवार को कारोबार के दौरान आरबीएल बैंक के शेयर बीएसई पर 156.70 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 150.65 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। बताते चलें कि इस प्राइवेट बैंक के शेयरों का भाव 52 वीक लो के करीब है। आरबीएल बैंक के शेयरों का 52 वीक हाई 277.30 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 146.00 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, आरबीएल बैंक के शेयरों में पिछले 1 साल में 43.29 प्रतिशत (118.30 रुपये) की गिरावट दर्ज की गई है। आरबीएल बैंक का मौजूदा नेटवर्थ 9,421.80 करोड़ रुपये है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement