Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold in Festivals: त्योहारों में सोना खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान देने से नहीं होंगे ठगी के शिकार

Gold in Festivals: त्योहारों में सोना खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान देने से नहीं होंगे ठगी के शिकार

Gold in Festivals: Gold सबसे सुरक्षित निवेश माध्यम माना जाता है। यही वजह है कि देश में सोने के प्रति छोटे से बड़े लोगों का रुझान देखने को मिलता है। आइए जानते हैं कि एक स्वर्ण खरीदार को ठगी के शिकार होने से बचने के लिए किन बातों का ध्यान देना चाहिए

Edited By: India TV Business Desk
Published : Oct 21, 2022 7:31 IST, Updated : Oct 21, 2022 7:34 IST
 Things to keep in mind while buying gold in festivals will not be a victim of fraud- India TV Paisa
Photo:IANS त्योहारों में सोना खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान देने से नहीं होंगे ठगी के शिकार

Highlights

  • खरीद के नियमों के बारे में रहे जागरूक
  • फिर 57 हजार के पार जाएगा सोने का भाव
  • वजन और परीक्षण शुल्क के लिए शुद्धता की कमी के आधार पर होगी कार्रवाई

Gold in Festivals: धनतेरस नजदीक है। इस मौके पर अधिकतर भारतीय सोने की खरीदारी करते हैं। एक उपभोक्ता विशेषज्ञ ने धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) जैसे त्योहारों से पहले चेतावनी दी है कि एक स्वर्ण खरीदार को ठगी के शिकार होने से बचने के लिए किन बातों का ध्यान देना चाहिए। 

खरीद के नियमों के बारे में रहे जागरूक

चंडीगढ़ के रहने वाले जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के पूर्व सदस्य अजय जग्गा ने कहा है कि उपभोक्ताओं को सोने के आभूषणों की खरीद के लिए नियमों और विनियमों के बारे में जागरूक रहने की जरूरत है क्योंकि दिवाली और धनतेरस वास्तविक समय है जब इस विश्वास के कारण कि त्योहार का मौसम आभूषण खरीदने का एक शुभ समय है।

सोना खरीदते समय खरीदार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह हॉलमार्क है और खरीद का प्रामाणिक बिल प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि बिल में प्रत्येक वस्तु का विवरण, कीमती धातु का शुद्ध वजन, कैरेट में शुद्धता और हॉलमार्किंग शुल्क की आवश्यकता होनी चाहिए। 

ज्वैलर्स को दी चेतावनी

ज्वैलर्स को अनुचित व्यवहार के खिलाफ चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि बीआईएस नियम 2018 की धारा 49 के अनुसार, एक कीमती धातु की वस्तु के प्रासंगिक मानकों के अनुरूप नहीं होने की स्थिति में बेची गई ऐसी वस्तु के वजन और परीक्षण शुल्क के लिए शुद्धता की कमी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

फिर 57 हजार के पार जाएगा सोने का भाव

आईआईएफएल सिक्योरिटीज में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि इस धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। हालांकि, यहां से अब तेजी देखने को मिलेगी। अगर कोई इस धनतेरस सोना खरीदता है तो अगले साल तक उसे अच्छा खासा रिटर्न मिल पा है। अभी 24 कैरेट सोने का भाव 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है। अगले साल के धनतेरस तक सोने का भाव आसानी से 57,000 रुपये के पार चला जाएगा। यानी बंपर रिटर्न। ऐसे में इस दिवाली सोने में निवेश करने से नहीं चुके। सोना एक सुरक्षित निवेश का माध्यम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement