Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गुरुग्राम में 6,000 करोड़ निवेश करेगी यह रियल एस्टेट कंपनी, जानिए इतने बड़े इन्वेस्टमेंट से क्या बनाएगी कंपनी?

गुरुग्राम में 6,000 करोड़ निवेश करेगी यह रियल एस्टेट कंपनी, जानिए इतने बड़े इन्वेस्टमेंट से क्या बनाएगी कंपनी?

इसके अलावा, डीसीसीडीएल ने गुरुग्राम में ‘डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया’ का निर्माण भी शुरू कर दिया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 20 लाख वर्ग फुट है। अब तक 37 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का निर्माण पूरा हो चुका है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 09, 2025 18:38 IST, Updated : Mar 09, 2025 18:38 IST
DLF
Photo:FILE डीएलएफ

रियल एस्टेट कंपनी DLF की रेंटल समाधान प्रदान करने वाली यूनिट गुरुग्राम में 75 लाख वर्ग फुट के ऑफिस स्पेस और रिटेल जोन के निर्माण पर लगभग 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल), डीएलएफ और सिंगापुर के सॉवरेन संपदा कोष जीआईसी के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इसमें डीएलएफ की हिस्सेदारी लगभग 67 प्रतिशत है। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर (तीसरी) तिमाही के लिए अपने नवीनतम निवेशक प्रस्तुतीकरण में डीएलएफ ने बताया कि उसकी किराये वाले समाधान प्रदान करने वाली इकाई डीसीसीडीएल ने अपनी अल्ट्रा-प्रीमियम वाणिज्यिक परियोजना ‘डीएलएफ डाउनटाउन, गुरुग्राम’ के नए चरण में 55 लाख वर्ग फुट ‘ग्रेड ए प्लस’ कार्यालय स्थल का निर्माण शुरू कर दिया है। 

‘डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया’ का निर्माण शुरू हुआ

इसके अलावा, डीसीसीडीएल ने गुरुग्राम में ‘डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया’ का निर्माण भी शुरू कर दिया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 20 लाख वर्ग फुट है। अब तक 37 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का निर्माण पूरा हो चुका है। सूत्रों के अनुसार, इस कार्यालय परिसर और शॉपिंग मॉल के निर्माण में कुल निवेश लगभग 6,000 करोड़ रुपये होगा। कंपनी के प्रवक्ता ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। डीसीसीडीएल, जिसके पास डीएलएफ समूह की किराये वाली परिसंपत्तियों का बड़ा हिस्सा है, के पास 4.04 करोड़ वर्ग फुट का परिचालन किराया पोर्टफोलियो है। इसमें से 3.64 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र कार्यालय स्थल और 40 लाख वर्ग फुट खुदरा अचल संपत्ति है।

​रेजिडेंशियल पर भी बड़ा दांव 

कम​र्शियल के साथ डीएलएफ का रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट पर भी बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी की गुरुग्राम में अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट 'द डहलियाज' हांथों हाथ बिक गई। पिछले वर्ष अक्टूबर में डीएलएफ ने गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-5 में 17 एकड़ की बेहद आलीशान आवासीय परियोजना 'द डहलियाज' शुरू की थी, जिसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस शामिल हैं। एक अपार्टमेंट का न्यूनतम आकार 10,300 वर्ग फुट है।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement