Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अगले 2 साल तक अमीर लोग करोड़ों रुपया कहां करेंगे निवेश? हो गया खुलासा

अगले 2 साल तक अमीर लोग करोड़ों रुपया कहां करेंगे निवेश? हो गया खुलासा

अमीर लोग निवेश काफी सोच-समझकर करते हैं। एक रिपोर्ट की माने तो देश के अमीर लोगों की अब भी पहली पसंद रियल एस्टेट या प्रॉपर्टी बाजार बना हुआ है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 28, 2025 05:46 pm IST, Updated : Jan 28, 2025 05:47 pm IST
Rich - India TV Paisa
Photo:FILE अमीर

अमीर लोग क्या खाते हैं? कहां घूमने जाते हैं? अपना पैसा कहां निवेश करते हैं? ये जानने की दिलचस्पी बहुत सारे लोगों को होती है। अब एक सर्वे रिपोर्ट से यह पता चल गया है कि देश के अमीर लोग अपना पैसा अगले 2 साल में कहां निवेश करने की योजना बना रहे हैं। इंडिया सोथबी इंटरनेशनल रियल्टी की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 60 प्रतिशत से अधिक अमीर और बेहद अमीर लोग अगले दो वर्षों में रियल एस्टेट में निवेश की योजना बना रहे हैं। यह रिपोर्ट देश को प्रमुख शहरों के 623 अमीरों एवं बेहद अमीर लोगों के बीच कराए गए एक नमूना सर्वेक्षण पर आधारित है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत की आर्थिक वृद्धि में विश्वास थोड़ा कम होने के बावजूद अब भी मजबूत बना हुआ है। 

अर्थव्यवस्था को लेकर आशावादी नजरिया कम हुआ

दरअसल, भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आशावादी नजरिया 2024 के 79 प्रतिशत से घटकर 71 प्रतिशत पर आ गया है। इसके बावजूद अधिकांश अमीर एवं बेहद अमीर लोगों का मानना ​​है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा, जिसमें सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि छह प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है। बयान के मुताबिक, रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश को लेकर देश के धनवान लोगों के नजरिये में थोड़ी नरमी आई है। वर्ष 2024 में 71 प्रतिशत धनवान रियल एस्टेट में निवेश की योजना बना रहे थे लेकिन इस साल यह आंकड़ा घटकर 62 प्रतिशत रह गया है। इस मामूली गिरावट के बावजूद संपत्ति-निर्माण संपत्ति के तौर पर रियल एस्टेट की अपील अब भी बरकरार है। 

12% से 18% के बीच रिटर्न मिलने की उम्मीद

लगभग आधे उत्तरदाताओं को उम्मीद है कि रियल एस्टेट में निवेश उन्हें 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत के बीच रिटर्न देगा, जबकि 38 प्रतिशत प्रतिभागियों ने 12 प्रतिशत से कम रिटर्न की संभावना जताई है। वहीं 15 प्रतिशत से कम लोगों को 18 प्रतिशत से अधिक रिटर्न की उम्मीद है। इंडिया सोथबी इंटरनेशनल रियल्टी के प्रबंध निदेशक अमित गोयल ने कहा, ‘‘जब हम 2025 की तरफ देखते हैं तो भारत का लक्जरी रियल एस्टेट बाजार निरंतर वृद्धि के लिए तैयार है। हालांकि, इस समय यह अधिक सतर्क के साथ आशान्वित रुख दर्शा रहा है।’’ 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement