Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सुंदर पिचाई से 8 गुना अमीर, सत्या नडेला से भी ज्यादा दौलत.. जयश्री उल्लाल बनीं सबसे रिचेस्ट इंडियन प्रोफेशनल मैनेजर

सुंदर पिचाई से 8 गुना अमीर, सत्या नडेला से भी ज्यादा दौलत... जयश्री उल्लाल बनीं दुनिया की सबसे रिचेस्ट इंडियन प्रोफेशनल मैनेजर

बुधवार को जारी हुई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, जयश्री उल्लाल सबसे रिचेस्ट इंडियन प्रोफेशनल मैनेजर बन चुकी हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 50,170 करोड़ रुपये है। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 02, 2025 03:22 pm IST, Updated : Oct 02, 2025 04:18 pm IST
Jayshree Ullal, Sundar Pichai, Satya Nadella,- India TV Paisa
Photo:OFFICIAL WEBSITE अरिस्टा नेटवर्क की सीईओ जयश्री उल्लाल अब सबसे अमीर इंडियन प्रोफेशनल मैनेजर बन चुकी हैं।

Hurun India Rich List 2025: टेक्नोलॉजी और कॉर्पोरेट दुनिया में महिलाओं का दबदबा लगातार बढ़ रहा है और इस बीच एक नाम सबसे ऊपर छा गया है जयश्री उल्लाल का। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, अरिस्टा नेटवर्क की सीईओ जयश्री उल्लाल अब भारत की सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर बन चुकी हैं। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई जैसी दिग्गज हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए 50,170 करोड़ रुपये की अद्भुत दौलत हासिल की है।

जयश्री उल्लाल सिर्फ प्रोफेशनल मैनेजर ही नहीं, बल्कि हुरुन की लिस्ट में भारत की सबसे अमीर महिला भी बनी हैं। उन्होंने नायका की फाल्गुनी नायर और जोहो की राधा वेम्बू को भी पछाड़ा है। इस उपलब्धि ने उन्हें ग्लोबल लेवल पर तकनीकी उद्योग में महिलाओं की बढ़ती ताकत का प्रतीक बना दिया है।

कैसे बढ़ी जयश्री उल्लाल की नेटवर्थ

उनकी दौलत की वजह अरिस्टा नेटवर्क्स में उनका 3 प्रतिशत का शेयर और कंपनी की शानदार वृद्धि है। फोर्ब्स के अनुसार, 2024 में अरिस्टा नेटवर्क्स का मूल्य 7 बिलियन डॉलर तक बढ़ा, जिससे जयश्री उल्लाल के नेट वर्थ में भारी इजाफा हुआ। अरिस्टा नेटवर्क्स सिलीकों वैली की सबसे सफल नेटवर्किंग कंपनियों में से एक बन चुकी है, और जयश्री उल्लाल के नेतृत्व में इसने वैश्विक तकनीकी बाजार में अपनी मजबूत स्थिति कायम की है।

सत्या नडेला और सुंदर पिचाई की नेटवर्थ

हुरुन की रिपोर्ट में बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का नेट वर्थ ₹9,770 करोड़ है, जो जयश्री उल्लाल के मुकाबले काफी कम है। वहीं, सुंदर पिचाई ₹5,810 करोड़ के साथ सूची में सातवें स्थान पर हैं। पेप्सीको PepsiCo की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई भी 5,130 करोड़ रुपये के नेट वर्थ के साथ आठवें नंबर पर हैं।

जयश्री उल्लाल की जीवनी

जयश्री उल्लाल का जन्म लंदन में हुआ और वह नई दिल्ली में पली-बढ़ी। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। 2008 से वह अरिस्टा नेटवर्क्स की सीईओ और प्रेसीडेंट हैं और तब से कंपनी को सिलीकों वैली के प्रमुख नेटवर्किंग खिलाड़ियों में से एक बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। आइए टॉप-10 रिचेस्ट इंडियन प्रोफेशनल मैनेजर लिस्ट पर एक नजर डालें।

रैंक नाम कुल संपत्ती (रुपये में)
1 जयश्री उल्लाल 50,170 करोड़
2 सत्या नडेला 9770 करोड़
3 निकेश अरोड़ा 9190 करोड़
4 इग्नाटियस नविल नोरोन्हा 6570 करोड़
5 अजयपाल सिंह बंगा 5970 करोड़
6 थॉमस कुरियन 5900 करोड़
7 सुंदर पिचाई 5810 करोड़
8 इंद्रा के. नूयी 5130 करोड़
9 शांतनु नारायण 4670 करोड़
10 अजीत जैन 2950 करोड़

यह भी पढ़ें- 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement