Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिना कोई काम किए सालाना मिलेंगे एक अरब डॉलर, जानिए कौन है वो शख्स

बिना कोई काम किए सालाना मिलेंगे एक अरब डॉलर, जानिए कौन है वो शख्स

इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, बाल्मर की संपत्ति इस साल अनुमानित 29 अरब डॉलर से बढ़कर लगभग 115 अरब डॉलर हो गई है और वह अपने बॉस रहे बिल गेट्स से पीछे हैं जो 121 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 29, 2023 11:35 IST, Updated : Dec 29, 2023 11:37 IST
Dollar - India TV Paisa
Photo:FILE डॉलर

आम इंसान कड़ी मेहनत करने के बाद कुछ हजार रुपये प्रति महीने कमा पा रहा है। वहीं, अगर किसी व्यक्ति को बिना कोई काम किए एक अरब डॉलर सालाना मिले तो आप भी चौंक जाएंगे। लेकिन यह हकीकत है। माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर, जो वर्तमान में वैश्विक स्तर पर छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, को 2024 में एक अरब डॉलर का वार्षिक लाभांश (लगभग 8,323 करोड़ रुपये) मिलेगा। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह माइक्रोसॉफ्ट के अपने तिमाही लाभांश को 75 सेंट प्रति शेयर तक बढ़ाने के फैसले के बाद आया है, जो सालाना तीन डॉलर प्रति शेयर है। बाल्मर के पास कंपनी का लगभग चार प्रतिशत हिस्सा है, जो 33.32 करोड़ शेयरों के बराबर है। इसी शेयर के डिविडेंड से बाल्मर की कमाई होगी। 

दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति 

माइक्रोसॉफ्ट के स्टॉक मूल्य में 56 प्रतिशत की शानदार वृद्धि के कारण, उनकी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी का मूल्य लगभग 130 अरब तक बढ़ गया है। अकेले इस वर्ष इस स्रोत से उनकी संपत्ति में 44 अरब की वृद्धि हुई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में अक्टूबर में बाल्मर को दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में स्थान दिया गया था। इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, बाल्मर की संपत्ति इस साल अनुमानित 29 अरब डॉलर से बढ़कर लगभग 115 अरब डॉलर हो गई है और वह अपने बॉस रहे बिल गेट्स से पीछे हैं जो 121 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर हैं।

1980 में माइक्रोसॉफ्ट के साथ जुड़े थे 

बाल्मर 1980 में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक के सहायक के रूप में कंपनी में शामिल हुए थे। हालांकि, वह एक निजी सहायक से अधिक एक व्यवसाय प्रबंधक थे। वह सन 2000 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने और 2014 में पद छोड़ दिया। टेक दिग्गज ने इस वर्ष लाभांश के रूप में 2.79 डॉलर प्रति शेयर का भुगतान किया, जिसके परिणामस्वरूप बाल्मर को उसके स्वामित्व के आधार पर लगभग 93 करोड़ डॉलर का भुगतान हुआ।

इनपुट: आईएएनएस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement