Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ग्राहकों का फायदा, मुफ्त में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ग्राहकों का फायदा, मुफ्त में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।

Written by: India TV Tech Desk
Updated : December 08, 2019 13:19 IST
Airtel, Vodafone Idea New Plan- India TV Paisa

Airtel, Vodafone Idea New Plan

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने ट्विट कर फेयर यूजेज पॉलिसी (एफयूपी) को खत्म करने का एलान किया है। दोनों कंपनियों ने अनलिमिटेड कॉल के वायदे को निभाते हुए ग्राहकों को राहत देने के लिए नए अनलिमिटेड कॉल वाले प्लान जारी किए हैं। इन प्लान्स के तहत दोनों कंपनियों के ग्राहक अन्य नेटवर्क पर मुफ्त में कॉल कर सकेंगे। 

वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने रिलायंस जियो को टक्कर देते हुए टेलीकॉम सेक्टर में चल रही उठापटक के बीच मोबाइल उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है। वोडाफोन ने फेयर यूजेज पॉलिसी (एफयूपी) खत्म करने की जानकारी ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'फ्री का मतलब अभी भी फ्री होता है। अब हमारे ट्रूली अनलिमिटेड प्लान्स से किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल्स का लुत्फ उठाइए।' वोडाफोन के सभी प्लान अब अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अपडेट कर दिए गए हैं।

भारती एयरटेल ने अपने ट्वीट में कहा, 'कल से (शनिवार से) हमारे अनलिमिटेड प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का लाभ उठाइये। कोई शर्तें लागू नहीं।'

3 दिसंबर 2019 से नए टैरिफ लागू होने के बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने सभी प्लान के साथ फेयर यूजेज पॉलिसी (एफयूपी) शुरू की थी जिसके तहत सभी प्लान के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग की सीमा तय की गई थी। उदाहरण के तौर पर 28 दिनों वाले प्लान के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स मिलते थे। लेकिन अब दोनों कंपनियों ने फेयर यूजेज पॉलिसी (एफयूपी) को खत्म कर दिया है।

रिलायंस जियो ले रहा है 6 पैसे प्रति मिनट

रिलायंस जियो ने इसी साल अक्टूबर में इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आईयूसी) वसूलने का एलान किया था। जिसके कारण जियो ग्राहकों को दूसरी कंपनियों के नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना पड़ता है। जियो के ग्राहकों को नए टैरिफ प्लान के साथ भी आईयूसी शुल्क देना पड़ रहा है। हालांकि, जियो ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कुछ ही मुफ्त एफयूपी मिनट्स मिलेंगे।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर फैसला सुनाए जाने के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में टैरिफ में बदलाव किया है। इस बदलाव के वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल के प्लान 50 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। जबकि रिलायंस जियो के प्लान्स 40 फीसदी तक महंगे हुए हैं। 

वोडाफोन-आइडिया के नए अनलिमिटेड प्लान
19 रुपए वैधता 2 दिन, सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 150 एमबी डाटा
149 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 2 जीबी डाटा, 300 एसएमएस, वैधता 28 दिन
219 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 1 जीबी डाटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन,  वैधता 28 दिन
249 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता 28 दिन
299 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 2 जीबी डाटा व 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता 28 दिन
379 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 6 जीबी डाटा, 100 एसएमएस, वैधता 84 दिन 
399 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा व 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता 56 दिन
599 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा व 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता 84 दिन
699 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 2 जीबी डाटा व 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता 84 दिन
1499 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 24 जीबी डाटा, 3600 एसएमएस,  वैधता 365 दिन
2399 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा व 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता 365 दिन

 

भारती एयरटेल के नए अनलिमिटेड प्लान
219 रुपए 100 एसएमएस व 1 जीबी डाटा प्रतिदिन, सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, वैधता 28 दिन
249 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा व 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता 28 दिन
298 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 2 जीबी डाटा व 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता 28 दिन
449 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 2 जीबी डाटा व 90 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता 56 दिन
598 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा व 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता 84 दिन
698 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 2 जीबी डाटा व 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता 84 दिन
1498 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 24 जीबी डाटा, 3600 एसएमएस, वैधता 365 दिन
2398 रुपए सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा व 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैधता 365 दिन

नोट: प्रीपेड यूजरों के लिए टैरिफ प्लान की ये जानकारी वोडाफोन और एयरटेल की वेबसाइट से ली गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement