Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मोबाइल फोन यूजर ध्यान दें, 3 दिसंबर से कॉलिंग और डेटा के लिए चुने ये नए टैरिफ प्लान

3 दिसंबर से बढ़ेंगी वोडाफोन-आइडिया के टैरिफ प्लान, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत

दिग्गज दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया 3 दिसंबर 2019 से मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाएगी। यानी अब ग्राहकों को वॉयस और डाटा प्रीपेड पैक के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

Written by: India TV Business Desk
Updated : December 01, 2019 15:34 IST
Vodafone Idea- India TV Paisa

Vodafone Idea

नयी दिल्ली। दिग्गज दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया तीन दिसंबर 2019 से मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाएगी। यानी अब ग्राहकों को वॉयस और डाटा प्रीपेड पैक के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। कंपनी ने रविवार को इसकी घोषणा की। कंपनी ने कहा, 'देश की शीर्ष दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड आज (रविवार को) प्रीपेड सेवाओं के लिए नए प्लान/दरों की घोषणा करती है। नए प्लान देश भर में 3 दिसंबर 2019 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।' 

कंपनी ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए दो दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता वाले नए प्लान की घोषणा की। मोटा-मोटी आकलन के हिसाब से नए प्लान पहले की तुलना में 42 प्रतिशत तक महंगे हैं। वहीं, उपभोक्ताओं को प्रीपेड प्लान में हाई स्पीड डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। 

Voda-Idea Tariff Plans

Voda-Idea Tariff Plans

वोडा-आइडिया के अनलिमिटेड पैक

वोडा-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 149 रुपए और 249 रुपए वाले प्लान लॉन्च किए हैं। ग्राहकों को 149 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा, 300 एसएमएस और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। साथ ही कंपनी 249 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 28 दिनों की वैधता दी है। 299 और 399 रुपए वाले पैक 3 दिसंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। उपभोक्ताओं को 299 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डाटा रोजाना, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। जबकि 399 रुपए वाले पैक में अनलिमिटेड कॉल, 3 जीबी डाटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। 

वोडा-आइडिया का सबसे सस्ता प्लान

वोडा-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 19 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान पेश किया है। उपभोक्ताओं को इस पैक में अनलिमिटेड ऑन-नेट वॉयस कॉल, 100 एसएमएस के साथ 150 एमबी डाटा की सुविधा मिलेगी। वहीं, इस प्लान की समय सीमा 2 दिनों की है।  

Vodafone Idea Unlimited packs

Vodafone Idea Unlimited packs

वोडा-आइडिया लिमिटेड ने ग्राहकों के लिए 84 दिनों की वैधता के वाले प्लान 379, 599 और 699 रुपए में दिए हैं, इन्हें भी 3 दिसंबर से रिचार्ज कराया जा सकेगा। उपभोक्ताओं को 379 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 6 जीबी डाटा और 1000 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स को 599 रुपए के पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन देगी। दूसरी तरफ यूजर्स को 699 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे।

वोडा-आइडिया लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए 1499 और 2399 रुपए में अनलिमिटेड सालाना पैक 365 दिनों की वैधता के लिए लॉन्च किए हैं। 1499 वाले प्लान में यूजर को 24 जीबी डाटा, 3600 एसएमएस मिलेंगे जबकि 2399 रुपए वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement