facebook server down
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक गुरुवार शाम को अचानक डाउन हो गया। गुरुवार शाम को फेसबुक यूजर्स को पोस्ट शेयर करने में काफी दिक्कत हो रही है। सोशल मीडिया की दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक के भारत समेत दुनिया भर में डाउन होने की खबरें सामने आ रही हैं। फेसबुक पर ये समस्या भारतीय समयानुसार शाम के 7.15 से आसपास शुरू हुई है। इंस्टाग्राम के भी डाउन होने की खबर आ रही है। इधर ट्विटर पर #Facebookdown, #instagramdown तेजी से ट्रेंड कर रहा है। ज्यादातर लोग फेसबुक में लॉग इन की समस्या बता रहे हैं।
फेसबुक में लॉगइन को लेकर भी दिक्कतें सामने आ रही हैं। कई यूजर्स अपने आप से लॉग आउट हो रहे हैं। कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनका फेसबुक अकाउंट खुद से लॉग आउट हो रहा है और कोई भी पोस्ट शेयर नहीं हो पा रही है। कुछ लोगों के लिए फेसबुक का न्यूज फीड ब्लैंक दिख रहा है, फिलहाल कंपनी की तरफ से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। कुछ यूजर्स को Sorry, something went wrong का Error मिल रहा है, तो कुछ यूजर्स का पेज लोड नहीं हो रहा है।



































