Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. हुवावे के सब-ब्रांड Honor ने लॉन्‍च किया आज 8X स्‍मार्टफोन, 15 हजार से कम है इसकी कीमत

हुवावे के सब-ब्रांड Honor ने लॉन्‍च किया आज 8X स्‍मार्टफोन, 15 हजार से कम है इसकी कीमत

चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हुआवे की उपब्रांड ऑनर ने अपने एक्स सीरीज का विस्तार करते हुए मंगलवार को भारतीय बाजार में फ्लैगशिप ऑनर 8एक्स को लॉन्‍च कर दिया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 16, 2018 16:00 IST
honor 8x- India TV Paisa
Photo:HONOR 8X

honor 8x

नई दिल्‍ली। चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हुआवे की उपब्रांड ऑनर ने अपने एक्स सीरीज का विस्तार करते हुए मंगलवार को भारतीय बाजार में फ्लैगशिप ऑनर 8एक्स को लॉन्‍च कर दिया है। यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए, 6 जीबी रैम व  64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपए है।

यह स्‍मार्टफोन ओक्‍टा-कोर किरिन 710 चिपसेट से संचालित है। इसमें 16.51 सेंटीमीटर का फुलव्यू नॉच डिस्प्ले है। इसके इंटरनल मेमोरी को मेमोरी कार्ड के जरिेये 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है तथा यह एंड्रायड 8 ओरियो पर रन करता है।

हुआवे इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस समूह के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने बताया कि यह नवीनतम ओक्‍टोकोर किरिन 710 चिपसेट से लैस है, जो एआई की फंक्शनैलिटी के साथ है। ऑनर 8एक्स ग्राहकों के अनुभव को नए स्तर पर ले जाएगा।

इस स्मार्टफोन में 3,750 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट (एआई) रियर कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह हैंडसेट ब्‍लू, ब्‍लैक और रेड रंग में 24 अक्‍टूबर से अमेजन इंडिया और हॉनर की अपनी ईकॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

हॉनर का यह नया स्‍मार्टफोन हॉनर 7एक्‍स का उत्‍तराधिकारी है। कंपनी ने 7एक्‍स को पिछले साल दिसंबर में लॉन्‍च किया था। इस फोन ने 2017 की चौथी तिमाही में कंपनी की बिक्री तीन गुना बढ़ाने में मदद की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement