Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Huawei ने शुरू की स्‍वतंत्रता दिवस सेल, ऑनर के स्मार्टफोन पर मिल रही है 13000 की छूट

Huawei ने शुरू की स्‍वतंत्रता दिवस सेल, ऑनर के स्मार्टफोन पर मिल रही है 13000 की छूट

एक बेहतरीन और फीचर पैक्‍ड स्मार्टफोन खरीदने का इससे बेहतर मौका शायद ही मिले। चाइनीज कंपनी Huawei ने एक खास इंडिपेंडेंट डे सेल शुरू की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Aug 12, 2017 03:46 pm IST, Updated : Aug 12, 2017 08:13 pm IST
Huawei ने शुरू की स्‍वतंत्रता दिवस सेल, ऑनर के स्मार्टफोन पर मिल रही है 13000 की छूट- India TV Paisa
Huawei ने शुरू की स्‍वतंत्रता दिवस सेल, ऑनर के स्मार्टफोन पर मिल रही है 13000 की छूट

नई दिल्‍ली। एक बेहतरीन और फीचर पैक्‍ड स्मार्टफोन  खरीदने का इससे बेहतर मौका शायद ही मिले। चाइनीज कंपनी Huawei ने एक खास इंडिपेंडेंट डे सेल शुरू की है। यह कंपनी ऑनलाइन रिटेल वी मॉल पर उपलब्‍ध है। यहां ऑनर स्मार्टफोन की वि‍स्‍तृत रेंज पर शानदार डिस्‍काउंट मिल रहा है। इसमें ऑनर 8, ऑनर 4X, ऑनर 7, ऑनर 2+ और ऑनर 5X स्‍मार्टफोन पर कंपनी छूट दे रही है। यह सेल शुरू हो चुकी है, ग्राहक 15 अगस्‍त तक इस सेल का फायदा उठा सकते हैं।

Huawei के Honor 6X स्‍मार्टफोन पर बुधवार से शुरू होगी सेल, मिलेगा 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

इस सेल में सबसे बड़ा डिस्‍काउंट कंपनी के हाल में लॉन्‍च किए गए स्‍मार्टफोन ऑनर 8 पर मिल रहा है। कंपनी के इस फोन पर 13000 रुपए की छूट मिल रही है। पिछले साल अक्‍टूबर में जब यह फोन लॉन्‍च हुआ था तब इसकी कीमत 29999 रुपए थी। वहीं अब यह फोन 16999 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा ऑनर 7 पर 8000 रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है। यह स्‍मार्टफोन 22999 रुपए की बजाए 14999 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा ऑनर 5X स्‍मार्टफोन 3,000 रुपए की छूट 10,999 रुपए में मिल रहा है।

ऑनर 8 लाइट के साथ आई ट्रिपल जीरो फाइनेंस स्‍कीम, बगैर किसी डाउनपेमेंट पर मिलेगा स्‍मार्टफोन

दूसरे स्मार्टफोन पर डिस्‍काउंट की बात करें तो ऑनर 5C पर 2,000 रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है। छूट के साथ यह फोन 10999 रुपए की बजाए 8,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा ऑनर हॉली 2 प्लस और ऑनर 4X पर 1,000 रुपए की छूट मिल रही है। ऑनर हॉली-2 7,699 रुपए में और ऑनर 4X 7,999 रुपए में मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक यह सेल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित की गई

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement