Tuesday, May 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. huawei ने लान्‍च किया माइमैंग-5 स्‍मार्टफोन, 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरे से है लैस

huawei ने लान्‍च किया माइमैंग-5 स्‍मार्टफोन, 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरे से है लैस

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी huawei ने अपना नया मोबाइल माइमैंग-5 को लॉन्‍च कर दिया है। इससे पहले कंपनी माइमैंग 4 को लॉन्‍च कर चुकी है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: July 17, 2016 13:52 IST
huawei ने लान्‍च किया माइमैंग-5 स्‍मार्टफोन, 4 जीबी रैम और 16 MP कैमरे से है लैस- India TV Paisa
huawei ने लान्‍च किया माइमैंग-5 स्‍मार्टफोन, 4 जीबी रैम और 16 MP कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी huawei ने अपना नया मोबाइल माइमैंग-5 को लॉन्‍च कर दिया है। इससे पहले कंपनी माइमैंग4 को लॉन्‍च कर चुकी है। चीन के बाजार में हुवावे मायमैंग 5 की बिक्री 21 जुलाई से शुरू होगी। वैश्विक बाजार में माइगैंग-4 को huawei जी8 स्‍मार्टफोन के नाम से पहचाना जाता है। माइमैंग-5 अपने पुराने वैरिएंट का अपग्रेडेड वर्जन है। माना जा रहा है कि चीन के बाहर इस फोन को जी-9 नाम दिया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल भारत में इस फोन की बिक्री के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले दो महीने के भीतर कंपनी ये फोन भारत में भी उतारेगी।

चीन से मोबाइल के महत्वपूर्ण पार्ट्स की सप्लाई घटी, 5 फीसदी तक महंगे होंगे फीचर फोन

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

फोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी स्‍क्रीन दी गई है। huawei के इस हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके दो वेरिएंट हैं। एक 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है और दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। दोनों ही हैंडसेट के साथ यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 4.1 पर चलेगा।

एक जनवरी 2017 से हर बिकने वाले नए मोबाइल फोन में पैनिक बटन अनिवार्य, संकट से निपटना होगा आसान

फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और पीडीएएफ फीचर से लैस है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें मौजूद 3,340 एमएएच की बैटरी के बारे में 22 घंटे का टॉक टाइम और 800 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट शैंपेन गोल्ड और मूनलाइट सिल्वर कलर में मिलेगा। 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट शैंपेन गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement