Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Amazon पर HyperX days sale, गेमिंग प्रोडेक्ट 51 फीसदी सस्ते में खरीदने का मौका

Amazon पर HyperX days sale, गेमिंग प्रोडेक्ट 51 फीसदी सस्ते में खरीदने का मौका

हाइपरएक्स गेमिंग हेडसेट पर 47% तक की छूट का ऐलान किया गया है जिसमें क्लाउड कोर 7.1 (33%), क्लाउड स्टिंगर (46%), ईयरबड्स (39%) और पीएस (40%) के लिए क्लाउड स्टिंगर कोर शामिल हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 14, 2021 18:27 IST
Amazon पर HyperX days sale, गेमिंग प्रोडेक्ट 51 फीसदी सस्ते में खरीदने का मौका- India TV Paisa
Photo:HYPERX

Amazon पर HyperX days sale, गेमिंग प्रोडेक्ट 51 फीसदी सस्ते में खरीदने का मौका

नई दिल्ली: हाइपरएक्स गेमिंग के प्रति उत्साही लोगों के लिए एकबार फिर खुशखबरी लेकर आया है। कंपनी ने गेमिंग प्रोडेक्ट पर फिर बड़ी छूट की घोषणा की है। ग्राहक Amazon पर 16 से 19 अगस्त तक हाइपरएक्स के प्रोडेक्ट पर शानदार छूट का फायदा उठा पाएंगे। कंपनी द्वारा जिन प्रोडेक्ट पर छूट का ऐलान किया गया है उसमें गेमिंग माउस श्रेणी में 51 फीसदी तक की छूट दी जाएगी, जिसमें पल्सफायर सर्ज (46%) और पल्सफायर रेड (46%) शामिल हैं। 

हाइपरएक्स गेमिंग हेडसेट पर 47% तक की छूट का ऐलान किया गया है जिसमें  क्लाउड कोर 7.1 (33%), क्लाउड स्टिंगर (46%), ईयरबड्स (39%) और पीएस (40%) के लिए क्लाउड स्टिंगर कोर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, हाइपरएक्स अलॉय कोर आरजीबी गेमिंग कीबोर्ड और क्वाडकास्ट माइक्रोफोन पर 48% और 28% की छूट मिलेगी। ऐसे में जो ग्राहक ग्रेमिंग प्रोडेक्ट को खरीदने की सोच रहे है उनके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है।

Amazon पर HyperX days sale, गेमिंग प्रोडेक्ट 51 फीसदी सस्ते में खरीदने का मौका

Image Source : HYPERX
Amazon पर HyperX days sale, गेमिंग प्रोडेक्ट 51 फीसदी सस्ते में खरीदने का मौका

हाइपरएक्स का मिशन 18 वर्षों से हर प्रकार के गेमर के लिए गेमिंग समाधान विकसित करना रहा है और कंपनी को बेहतर आरामदायक, शानदार प्रदर्शन करने वाले और विश्वसनीयता प्रदान करने वाले प्रोडेक्ट को बनाने के लिए जाना जाता है। "वी आर ऑल गेमर्स" की टैगलाइन के तहत, हाइपरएक्स गेमिंग हेडसेट, कीबोर्ड, माउस, यूएसबी माइक्रोफोन, और कंसोल एक्सेसरीज़ दुनिया भर में गेमर्स के साथ-साथ सेलिब्रिटी एंबेसडर, प्रो गेमर्स, टेक उत्साही और ओवरक्लॉकर्स की पसंद हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement