Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LG ने आज लॉन्‍च किया 5 कैमरे वाला स्‍मार्टफोन V40 THINQ, कीमत के बारे में कही ये बात

LG ने आज लॉन्‍च किया 5 कैमरे वाला स्‍मार्टफोन V40 THINQ, कीमत के बारे में कही ये बात

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को अपना पांच कैमरों वाला नया वी40 थिनक्‍यू स्मार्टफोन पेश किया, जो अपने ग्राहकों को अनोखा अनुभव प्रदान करेगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 04, 2018 18:22 IST
LG V40 ThinQ- India TV Paisa
Photo:LG V40 THINQ

LG V40 ThinQ

सियोल। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को अपना पांच कैमरों वाला नया वी40 थिनक्‍यू स्मार्टफोन पेश किया, जो अपने ग्राहकों को अनोखा अनुभव प्रदान करेगा। समाचार एजेंसी योनहाप की खबर के मुताबिक, इस नए उपकरण में पांच कैमरा दिए गए हैं, जिसमें पीछे की तरफ तीन मुख्य कैमरे और आगे की तरफ दो कैमरे हैं।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष ह्वांग जियोंग ह्वान ने एक बयान में कहा कि एलजी वी40 थिनक्‍यू उन कैमरों से लैस हैं, जिसकी ग्राहकों को जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे कैमरे के विभिन्न कार्यों से नया उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट देने में सक्षम होंगे।

एलजी वी40 थिनक्‍यू में गूगल असिस्टेंट के लिए एक अलग बटन मौजूद है। साथ ही पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एलजी वी40 थिनक्‍यू वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और 4 एलटीई से भी लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। एलजी वी40 थिनक्‍यू में 6.4-इंच क्यूओडी एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3120 गुणा 1440 पिक्सल है। वहीं, एस्पेक्ट रेश्यो 19 गुणा 5:9 है।

डिवाइस को पावर देने के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओएस के साथ छह जीबी रैम और 64जीबी व 128जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से दो टेराबाईट तक बढ़ाया जा सकता है। एलजी वी40 थिनक्‍यू ग्रे, नीले, लाल जैसे रंगों में मिलेगा। कंपनी ने कहा कि लॉन्च की तारीख और कीमत का अभी फैसला नहीं किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement