Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Micromax ने लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍स Bharat 3 और Bharat 4, कीमत 4,499 रुपए से है शुरू

Micromax ने लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍स Bharat 3 और Bharat 4, कीमत 4,499 रुपए से है शुरू

Micromax ने अपने सस्‍ते नए स्मार्टफोन Bharat 3 और Bharat 4 लॉन्च कर दिए हैं। Micromax Bharat 3 और Bharat 4 स्मार्टफोन 4G VoLTE की सुविधा से लैस हैं।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: September 18, 2017 16:45 IST
Micromax ने लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍स Bharat 3 और Bharat 4, कीमत 4,499 रुपए से है शुरू- India TV Paisa
Micromax ने लॉन्‍च किए दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍स Bharat 3 और Bharat 4, कीमत 4,499 रुपए से है शुरू

नई दिल्‍ली। Micromax ने अपने सस्‍ते नए स्मार्टफोन Bharat 3 और Bharat 4 लॉन्च कर दिए हैं। Micromax Bharat 3 और Bharat 4 स्मार्टफोन 4G VoLTE  की सुविधा से लैस हैं और ये Bharat 2 के अपग्रेडेड वैरिएंट्स हैं। Micromax Bharat 3 और Bharat 4 स्मार्टफोन की खासियत है इनकी स्मार्ट की है। इसके अलावा इनमें भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट और एंड्रॉयड का लेटेस्‍ट वर्जन भी दिया गया है। Bharat 3 की कीमत 4,499 रुपए और Bharat 4 की कीमत 4,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें : एयरटेल के पोस्‍टपेड ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है 60GB एक्‍स्‍ट्रा 4G डाटा

Bharat 3 और Bharat 4  के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Micromax के Bharat 3 और Bharat 4 स्‍मार्टफोन के ज्‍यादातर फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं। दोनों स्मार्टफोन में मुख्य फर्क स्क्रीन साइज, बैटरी और इनबिल्ट स्टोरेज का है। Bharat 3 में जहां 4.5 इंच एचडी 480×854 पिक्सेल की स्क्रीन है वहीं Bharat 4 में 5 इंच एचडी 720×1280 पिक्सेल की स्क्रीन दी गई है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है। Bharat 3 में 8GB जबकि Bharat 4 में 16GB इनबिल्ट स्टोरेज है। Bharat 3 में 2000 mAh बैटरी है जबकि Bharat 4 में 2500 mAh की बैटरी है। Bharat 3 की बैटरी से 6-7 घंटे तक का टॉक टाइम जबकि Bharat 4 से 7-8  घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। दोनों फोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें : पेनासोनिक ने भारतीय बाजार में उतारा एलुगा रे 500, कीमत सिर्फ 8999 रुपए

Bharat 3 और Bharat 4 में क्वाड कोर प्रोसेसर है। दोनों फोन में रैम 1GB दिया गया है। Bharat 3 और Bharat 4 में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश के साथ अपर्चर एफ/2.4 और ऑटोफोकस के साथ 5MP का रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए सॉफ्ट फ्लैश के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement