Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Micromax ने वॉलनट वुड फिनिश के साथ लॉन्च किया Canvas 5 lite स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन

Micromax ने वॉलनट वुड फिनिश के साथ लॉन्च किया Canvas 5 lite स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन

Indian mobile maker company Micromax launches canvas 5 lite special edition. It has been listed on the company's website. There is no word on pricing yet.

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: August 17, 2016 11:36 IST
Micromax ने वॉलनट वुड फिनिश के साथ लॉन्च किया Canvas 5 lite स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन- India TV Paisa
Micromax ने वॉलनट वुड फिनिश के साथ लॉन्च किया Canvas 5 lite स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन

नई दिल्ली। भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी Micromax ने अपना नया कैनवस 5 लाइट एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन की उपलब्धता की जल्द ही उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि यह फोन कैनवस 5 का लाइट वेरिएंट है, जिसे पिछले साल 11,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसका रियर पैनल वॉलनट वुड फिनिश से बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Smart TV मार्केट में रखा Micromax ने कदम, पेश किए 19,999 से लेकर 42,999 रुपए तक के LED

तस्वीरों में देखिए माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन

Micromax

spark-2IndiaTV Paisa

canvas-6IndiaTV Paisa

canvas-6-proIndiaTV Paisa

bolt (1)IndiaTV Paisa

canvas-fireIndiaTV Paisa

canvas-selfieIndiaTV Paisa

megaIndiaTV Paisa

uniteIndiaTV Paisa

माइक्रोमैक्स कैनवस 5 लाइट स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन के फीचर्स

  • माइक्रोमैक्स कैनवस 5 लाइट स्पेशल एडिशन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • फोन में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इसमें 1GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6735) प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi Mi5 और Redmi 3X हुआ सस्ता, कंपनी ने की कीमतों में भारी कटौती

  • माइक्रोमैक्स कैनवस 5 लाइट स्पेशल एडिशन में 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एमडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
  • इस 4जी फोन में फोटो खींचने के लिए एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे से 720 पिक्सल तक की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
  • कैनवस 5 लाइट स्पेशल एडिशन में 2000 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह 4.5 घंटे तक का टॉक टाइम और 150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
  • इस डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए जीपीआरएस/एज, 3जी, 4जी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement