Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ZTE ने लॉन्च किया 72 घंटे की बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और खासियत

ZTE ने लॉन्च किया 72 घंटे की बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और खासियत

ZTE के Nubia N1 फोन की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है जो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे होगी।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: February 08, 2017 10:44 IST
ZTE ने लॉन्च किया 72 घंटे की बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और खासियत- India TV Paisa
ZTE ने लॉन्च किया 72 घंटे की बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और खासियत

नई दिल्ली। मिड रेंज स्मार्टफोन में अच्छी बैटरी और अच्छे कैमरे की चाहत रखने वालों के लिए चाइनीज मोबाइल कंपनी ZTE एक बढ़िया ऑप्शन लेकर आई है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nubia N1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Nubia N1 की सबसे खास बात है कि इसमें 5000 5000mAh की बैटरी, जो एक चार्ज में 2 दिन तक चल सकती है। साथ ही,  इसे 64 GB स्टोरेज और दो नए कलर में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़े: आसुस ने लॉन्च किया जेनफोन 3एस मैक्स स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपए

क्या है कीमत

  • नए फोन की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है जो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे होगी।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है ये नया स्मार्टफोन

  • ZTE ने भारत में Nubia N1 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है।
  • कंपनी ने जानकारी दी है कि यह ZTE Nubia N1 स्मार्टफोन का 64GB वेरिएंट है।
  • फोन ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलेगा। फोन की कीमत 12499 रुपए होगी।
  • यह एक्सक्लूसिवली ई कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है।
  • यह फोन को 2016 के दिसंबर महीने में 11,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।
  • इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32GB थी और सिर्फ गोल्ड कलर में उपलब्ध था।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत वाले दमदार बैटरी से लैस स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

और क्या है खास

  • इसमें फ्रंट और बैक दोनों कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं।
  • साथ ही फुल HD वाली साढ़े पांच इंच की स्क्रीन, 1.8 जीएचजेड का प्रोसेसर और 3 जीबी आरएम है।
  • मेमोरी की बात करें तो इसमें 64 जीबी की इन-बिल्ट मेंमरी है जिसे 128जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement